Poultry Farming: ऐसे मुर्गी पालन करने से होगा लाखों का मुनाफा, पोल्ट्री फार्म से उदयपुर के राजन लिख रहे सफलता की नई कहानी
/
/
/
Poultry Farming: ऐसे मुर्गी पालन करने से होगा लाखों का मुनाफा, पोल्ट्री फार्म से उदयपुर के राजन लिख रहे सफलता की नई कहानी
मुर्गी पालन करता युवा किसान
भरतपुर. भरतपुर के युवा किसान ने अपनी मेहनत और सूझ-बूझ से खेती को नए तरीके से परिभाषित किया है. मुर्गी पालन के माध्यम से अब एक सफल व्यवसायी बन गया है. पारंपरिक खेती में धान और गेहूं उगाने के बावजूद इस किसान ने बाजार और मौसम के उतार-चढ़ाव से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कुछ नया करने का सोचा और खेतों को लीज पर लेकर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया.
जुटाई जानकारी, डाली मजबूत व्यापार की नींव
युवा किसान के लिए मुर्गी पालन वरदान और मुनाफे का साधन बन चुका है. मुर्गी पालन की पूरी जानकारी जुटाने के बाद इसकी शुरुआत की. स्थानीय सहकारी समितियों और पशुपालन विभाग से लोन और सरकारी योजनाओं के बारे में पता किया ताकि व्यापार की नींव मजबूत हो सके. व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों को समझने के बाद प्रबंधन और देखभाल पर विशेष ध्यान दिया. मुर्गियों के भोजन, गुणवत्ता और समय पर वैक्सीनेशन जैसे कारकों को सही तरीके से अपनाकर उसने उत्पादन क्षमता बढ़ाई है.
अन्य किसानों को भी किया प्रेरित
युवा किसान राजन ने लोकल 18 को बताया की आज उसके पास सैकड़ों मुर्गियां हैं. वह हर महीने लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. उसके इस प्रयास ने गांव के अन्य किसानों को भी प्रेरित किया है. नई तकनीकों को अपनाकर अब अन्य किसान भी अपनी खेती को नई दिशा दे सकते हैं. इसके साथ ही फार्म में आने वाली मुर्गियां की सही तरीके से देखरेख एवं सही दवाइयां का चयन किया जाता है.
मुर्गी पालन से आर्थिक स्थिति हुई मजबूत
राजन बताते हैं कि उन्होंने भरतपुर के पुराबाई खेड़ा गांव में खेत लीज पर लेकर के मुर्गी फार्म हाउस खोल रखे हैं. राजन बताते हैं कि पहले उनके पास एक ही मुर्गी फार्म हाउस था लेकिन आज उनके पास चार से पांच मुर्गी फार्म हाउस है. एक मुर्गी फार्म हाउस में लगभग 25 से 30 हजार बच्चे रहते हैं. एक मुर्गी फार्म हाउस को खोलने में लगभग 5 से 6 लाख रुपए का खर्चा आता है जिससे साल भर में 4 से 5लाख मुनाफा होता है. अब किसानों ने मुर्गी पालन से न केवल आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है बल्कि गांव में भी एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है.
Tags: Bharatpur News, Local18, News18 unrecorded rajasthan
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:26 IST