इन दिनों शादी का मौसम चल रहा है. खरमास के शुरू होते ही शहनाइयों पर लगाम लग जाएगी. ऐसे में तब तक हर दिन हर तरफ ही बैंड-बाजा बजते देखा जा रहा है. जब से सोशल मीडिया का चलन आया है, शादी अब प्राइवेट फंक्शन नहीं रहा. कभी ब्राइड की एंट्री वायरल हो जाती है तो कभी दूल्हे के फूफा का गुस्सा. वेडिंग सीजन में कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इसके पीछे कारण है अब वेडिंग में कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स का होना.
जी हां, पहले जहां पारंपरिक तरीके से शादी की जाती थी, वहीं अब लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स करते हैं. इसमें हटके करने की कोशिश की जाती है. इसी कोशिश की झलक एक कपल ने अपनी शादी के मेन्यू में दिखाई. इस शादी में मेहमानों के होश मीठे के सेक्शन में जाते ही उड़ गए. शादी के इस फंक्शन में लोगों को परोसा गया मिर्च का हलवा.
ये मीठा है या तीखा?
जी हां, सही देखा आपने. इस वेडिंग सीजन में मिर्च का हलवा काफी वायरल हो रहा है. कई केटरर्स ने अपने कस्टमर्स को मिर्च का हलवा परोसा. सोशल मीडिया पर एक शादी अटेंड करने गए मेहमान ने लोगों के साथ इस हटके डिश का वीडियो शेयर किया. बुफे में मेहमानों को हरे मिर्च का हलवा सर्व किया गया. आपने गाजर और मूंग का हलवा कई शादियों में खाया होगा लेकिन यहां मिर्च का हलवा खाने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दी.
लोगों ने जताई हैरानी
शादियों में गाजर का हलवा और मूंग का हलवा तो कई जगहों पर सर्व किया जाता है. लेकिन इस वेडिंग सीजन मिर्च के हलवे ने धूम मचा दी. कई पार्टियों में इसे सर्व किया गया. इसका स्वाद मीठा ही होता है. इसे बड़ी वाली हरी मिर्च से तैयार किया जाता है. हरे रंग का ये हलवा स्वाद में भी हटके ही होता है. हालांकि, इसे पसंद करने वालों से ज्यादा इसके हेटर्स ही कमेंट सेक्शन में नजर आए. लोगों ने लिखा कि अगर हरी मिर्च ही खानी थी तो पकौड़े तल लेते. ये हलवा बनाकर सब बर्बाद क्यों कर दिया.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Marriage news, Unique wedding, Wedding Function, Wedding story, Weird news
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:52 IST