यहां की शाही पान रबड़ी को खाने दिल्ली आते हैं अन्य राज्यों से कई लोग
Jain Rabri Chandni Chowk: खानपान की बात हो तो दिल्ली की जिक्र जरूर होता है. खासतौर पर पुरानी दिल्ली में मिलने वाली खास चीजों का कोई जवाब नहीं है. चांदनी चौक में स्थित जैन रबड़ी दुकान की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. करीब 30 से 35 साल पुरानी ये दुकान है. यहां पर अलग-अलग तरह की रबड़ी खाने के लिए लोग कई राज्यों से आते हैं. दुकान के मालिक हार्दिक जैन ने बताया कि यहां पर फ्लेवर वाली रबड़ी की शुरुआत कुछ महीने पहले ही की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
चांदनी चौक की जैन रबड़ी दुकान
उन्होंने बताया कि इस वक्त उनके यहां पर शाही पान रबड़ी खाने के लिए लोग काफी ज्यादा आ रहे हैं, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ट्रेंड हो रही है. इस दुकान पर आपको फ्लेवर वाला दूध, छोले भटूरे और भी कई चीजें मिल जाएंगी जो दिल्ली में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.
रबड़ी फ्लेवर के लिए है बेस्ट
इस दुकान पर 9 अलग-अलग फ्लेवर वाली रबड़ी खाने को मिलती है. इसमें मलाई रबड़ी, शाही गुलाब रबड़ी, पान रबड़ी, चॉकलेट क्रंची रबड़ी, मैंगो मलाई रबड़ी, शाही केसर रबड़ी, शाही पिस्ता रबड़ी और शाही खोया रबड़ी का नाम शामिल है. हार्दिक ने आगे बताया कि इतने फ्लेवर की रबड़ी खाने वाले लोगों की हमेशा लाइन लगी रहती है. कीमत के बारे में बताया कि रबड़ी की प्लेट की कीमत 70 रुपए से लेकर 160 रुपए तक है.
इसे भी पढ़ें – मात्र 300 रुपये में यहां से खरीदें शॉल, बेहद सुंदर हैं डिजाइन, महिलाओं की लग रही भीड़
दुकान की लोकेशन और समय जानें
अगर आप यहां रबड़ी खाने के लिए जाना चाहते हैं, तो येलो मेट्रो लाइन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना पड़ेगा. मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 से बाहर निकलकर किसी भी रिक्शा से इस दुकान पर 10 से 15 मिनट में पहुंच जाएंगे. यह दुकान हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है. सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक कभी भी आप यहां आ सकते हैं.
Tags: Delhi news, Food 18, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:54 IST