Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 24, 2025, 16:18 IST
Jaipur News: ED ने आज अचानक पूर्व विधायक बलजीत यादव के 10 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी कर हड़कंप मचा दिया. यादव के जयपुर स्थित आठ ठिकानों समेत अलवर और दौसा में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जानें ईडी ने किस केस मे...और पढ़ें
जयपुर. पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामारी की. यादव के जयपुर, दौसा और अलवर में 10 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ED ने यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत की है. एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने उनके खिलाफ PMLA में केस दर्ज किया है. यादव की ठेकेदार फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति करने का आरोप है. ईडी छापामारी से यादव के ठिकानों पर हड़कंप मच गया.
बलजीत यादव अलवर की बहरोड़ विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रहे हैं. ईडी ने शुक्रवार को सुबह-सुबह उनके जयपुर में अजमेर रोड स्थित आवास समेत आठ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. जयपुर के अलावा यादव के अलवर और दौसा में भी 1-1 ठिकाने पर छापा मारा गया. ED यादव की ठेकेदार फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति के आरोप के साथ ही विधायक कोष के धन को लेकर भी जांच कर रही है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
अलवर में 32 स्कूलों में स्पोर्ट्स आइटम खरीदे गए थे
यादव के MLA रहते हुए अलवर जिले के 32 स्कूलों में स्पोर्ट्स आइटम खरीदे गए थे. उनमें से 4 स्पोर्ट्स फर्मों को भुगतान विधायक कोष के धन से हुआ था. पूर्व विधायक और 4 कंपनियों पर फर्जी तरीके से टेंडरिंग का करने का गंभीर आरोप है. उन पर कई गुना भाव पर स्पोर्ट्स आइटम्स खरीदने का आरोप है. इसी धन की मनी लॉन्ड्रिंग के चलते PMLA के तहत केस दर्ज हुआ है.
विवादित बयानों के चलते कई विवादों में रहे हैं यादव
यादव की छवि तेज तर्रार नेता की है. वे अपने विवादित बयानों और आक्रामक कार्यशैली के चलते कई बार विवादों में घिर चुके हैं. यादव एक बार ही बहरोड़ से विधायक रहे हैं. वर्तमान में बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत यादव विधायक हैं. बलजीत यादव विधायक जसवंत यादव के खिलाफ लंबे समय से मोर्चा खोले हुए हैं. बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापामारी से अलवर का सियासी पारा गरमाया हुआ है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 24, 2025, 16:18 IST