Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 14:03 IST
Film Shooting successful Jharkhand: पलामू जिला हमेशा से फिल्मकारों की पसंद रही है.वहीं अब एक नया फिल्म बन रही है.जिस फिल्म की शूटिंग पलामू में हीं हो रही है.बता दें कि पलामू जिला प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है.जहां ह...और पढ़ें
सूटिंग के दौरान की तस्वीर
हाइलाइट्स
- पलामू में "पेड़ चलता है" फिल्म की शूटिंग हो रही है.
- फिल्म पर्यावरण संरक्षण और पेड़ कटाई पर आधारित है.
- मुंबई के बड़े कलाकार और पलामू के स्थानीय कलाकार शामिल हैं.
Palamu Film Shooting: झारखंड का पलामू जिला हमेशा से फिल्मकारों की पसंद रहा है. अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है. अब एक नई हिंदी फिल्म “पेड़ चलता है” की शूटिंग पलामू में की जा रही है, जो पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों की कटाई को रोकने के संदेश पर आधारित है.
किताब से प्रेरित है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी पलामू के मशहूर कलाकार और मासूम आर्ट ग्रुप के संचालक सैकत चटर्जी की लिखी किताब “पेड़ चलता है” पर आधारित है. यह फिल्म पेड़ कटाई की समस्या और पर्यावरण के महत्व को जागरूकता भरे अंदाज में दर्शाने वाली है.
पलामू के कलाकारों को मिलेगा मंच
फिल्म के डायरेक्टर देवादित वंद्योपाध्याय ने बताया कि यह फिल्म मनोरंजक और रोमांचक तरीके से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मुंबई के जाने-माने कलाकार वीरेंद्र सक्सेना, सत्येंद्र सोनी और प्रमोद पाठक अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके साथ ही, पलामू के स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय का शानदार अवसर मिलेगा.
निर्देशक के अनुसार, पलामू के लोगों में अपार प्रतिभा है और वे अपने किरदारों को वास्तविकता के करीब निभाने में सक्षम हैं.
डेढ़ घंटे की होगी फिल्म
फिल्म करीब 1.5 घंटे की होगी और इसकी शूटिंग पूरी होने के बाद इसे फिल्म फेस्टिवल में भेजा जाएगा. उसके बाद इसे आम दर्शकों के लिए रिलीज किया जाएगा.
निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है, जिससे शूटिंग प्रक्रिया सुगम हो गई है.
पलामू में बढ़ रही फिल्म निर्माण की संभावनाएं
इस तरह की फिल्मों के निर्माण से पलामू की प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है. इस फिल्म के जरिए न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा, बल्कि पलामू को एक फिल्मी हब के रूप में भी उभरने का मौका मिलेगा.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 14:03 IST