प्रदूषण से सैलानी हो रहे परेशान
Delhi Pollution: दिल्ली में बुधवार को एयर क्वालिटी बहुत खराब रही. शहर का एक्यूआई सुबह 426 दर्ज किया गया. खराब हवा का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही चल रहा है. दिल्ली में रहने वाले लोगों के घूमने आए पर्यटकों के लिए भी खराब हवा एक परेशानी बन गई है. इसी बारे में लोकल 18 ने कुछ टूरिस्ट से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
दिल्ली का प्रदूषण देख पर्यटक हैरान
इंदौर से दिल्ली घूमने आए पर्यटक ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा, ‘सुबह से देख रहे हैं, लेकिन आसपास का प्रदूषण बहुत ज्यादा है.’ इंडिया गेट के सामने खड़े होकर युवक राष्ट्रपति भवन की तरफ हाथ करते हुए कहते हैं कि इतना पॉल्यूशन है कि कुछ बता नहीं सकते.
वहीं, इरफान ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि दिल्ली घूम कर तो अच्छा लगता है, लेकिन दिल्ली के प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन को कुछ कदम उठाने चाहिए. कुछ सैलानियों का कहना है कि दिल्ली का ये हाल सेहत के लिए बहुत खराब है, जिसके खिलाफ कदम उठाए जाने की अब बहुत ज्यादा जरूरत है.
स्कूल हैं कर दिए गए हैं बंद
बता दें कि दिल्ली के स्कूल सरकार ने बंद कर दिए हैं. लोगों की सेहत पर प्रदूषण का सीधा असर देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट्स की सलाह यही है कि घर से बाहर कम से कम जाएं. घर में ही पौधे लगाएं. एयर प्यूरीफायर की मदद लें. अगर आप एयर प्यूरिफायर नहीं खरीद सकते, तो स्नैक प्लांट जैसे पौधों को घर में लगा लें. साथ ही खानपान का भी ध्यान रखें.
मास्क लगाना जरूरी
घर से अगर आप किसी भी वजह से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क जरूर लगाएं. बिना मास्क घर से बाहर निकलने का सीधा असर आपकी सेहत पर देखने के लिए मिलेगा.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 13:19 IST