प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में लगा ताला, नोएडा-गाजियाबाद में खुला या बंद? असमंजस में बच्चों के माता-पिता

6 days ago 2

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार हो गई है, जिसकी वजह से जीआरएपी-4 (GRAP-4) की पाबंदियां लागू हो गई हैं. इस आपात स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई. दिल्ली सरकार ने सोमवार से स्कूलों को भी बंद कर दिया. हालांकि एनसीआर के इलाको में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं, यहां के स्कूल खुले हैं कि बंद हैं, इसको लेकर बच्चों के माता-पिता असमंजस की स्थिति में हैं.

दिल्ली सरकार ने सोमवार से 9वीं तक के फिजिकल क्लासेस बंद करने के आदेश दिए थे. इस पर आज सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 10वीं और 12वीं के छात्रों के फेफड़े दूसरे छात्रों से अलग नहीं हो सकते. इसलिए उनके लिए भी ऑनलाइन क्लासेस हो. अदालत ने सभी स्कूलों से इसे तत्काल लागू करने का आदेश दिया है.

Latest and Breaking News connected  NDTV

दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में वायु प्रदूषण को लेकर क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं? क्या वहां भी स्कूल बंद किए गए हैं? इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आर रही है.

हालांकि कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने बताया कि उन्होंने भी एनसीआर के इलाकों में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लगाए हैं, लेकिन ये साफ नहीं हो पाया कि स्कूल खुले रखे गए हैं या बंद. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम या रात तक स्थानीय प्रशासन की तरफ से इसको लेकर कोई आदेश जारी किया जाएगा.

दिल्ली-एनसीआर इन दिनों गैस के चेंबर में तब्दील हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण मामले में  ग्रैप-3, ग्रैप-4 को लागू करने में देरी पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. अधिकांश जगहों पर AQI 450-500 से अधिक है.

प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंचने पर दिल्ली में GRAP-4 लागू किया गया है, लेकिन फिलहाल इसका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. आज सुबह स्थिति और बिगड़ गई और द्वारका व नजफगढ़ समेत कई जगहों पर AQI 500 और उसके करीब पहुंच गया. दिल्ली का औसत AQI 480 से ज्यादा पहुंच गया है.

Latest and Breaking News connected  NDTV

एनसीआर का हाल भी कुछ ऐसा ही हैं. नोएडा में AQI 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद में 336 दर्ज किया गया.

सीपीसीबी के अनुसार, 400 या इससे अधिक का आईक्यू ‘गंभीर' माना जाता है और इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता को चार अलग-अलग चरणों में वर्गीकृत किया गया है: चरण 1 - ‘खराब' (एक्यूआई 201-300), चरण 2 - ‘बहुत खराब' (301-400), चरण 3 - ‘गंभीर' (401-450) और चरण 4 - ‘गंभीर प्लस' (450 से अधिक).

Latest and Breaking News connected  NDTV

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.9 डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने दिन में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article