प्रदूषित हवा की डाल लें आदत! राजधानी में धवस्‍त होने से चूका शर्मनाक रिकॉर्ड

2 hours ago 1

Delhi AQI Today: क्‍या आप भी देश की दिल्‍ली या फिर एनसीआर रीजन में रहते हैं? या फिर यहां बसने की इच्‍छा रखते हैं. एक बार नवंबर में राजधानी के प्रदूषण के आंकड़े देख लेंगे तो या भूल कर भी आने का ख्‍याल अपने मन से निकाल देंगे. आज नवंबर महीने का आखिरी दिन है. इस पूरे महीने का औसत एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 375 है. प्रदूषण के इस स्‍तर को बेहद खराब की श्रेणी में रखा जाता है. गनीमत बस इतनी है कि हम साल 2021 के सबसे खराब स्‍तर के प्रदूषण के आंकड़े को यह तोड़ने से महज एक प्‍वाइंट से चूक गए हैं. तब नवंबर का औसत AQI 376 था.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में यह पहली बार ही था जब पूरे महीने में एक्यूआई 300 से नीचे कभी नहीं गिरा. सीपीसीबी अप्रैल 2015 से प्रदूषण का डेटा इकट्ठा कर रही है. बताया गया कि दिल्लीवासियों ने इस महीने दो ‘गंभीर-प्लस’ कैटेगिरी के दिनों देखे इसके अलावा महीने में आठ दिन ‘गंभीर’ कैटेगिरी वाले थे. इस पूरे महीने बारिश ने दस्‍तक नहीं दी, जिसके कारण से जहरीले प्रदूषण से जरा भी राहत लोगों को नहीं मिल सकी. सबसे कम AQI 303 था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही आता है. इस महीने 18 नवंबर को एक्यूआई 494 तक पहुंच गया, जो अब तक का दूसरा सबसे प्रदूषित दिन था. 10 दिनों तक AQI 390 से ऊपर रहा.

जान लें 10 साल के आंकड़े
पिछले साल नवंबर में औसत AQI 373 था. 2022 में यह 321, 2020 में 328, 2019 में 312 रहा. इसी तर्ज पर यह 2018 में 335, 2017 में 361, 2016 में 374 रहा. आंकड़े बताते हैं कि पिछले सालों के दौरान भी ऐसा कभी नहीं हुआ जब औसत AQI 300 के नीचे गया हो, जो बेहद डरा देने वाला आंकड़ा है. एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि पूरे महीने में बारिश नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई. बारिश होने पर आसमान में घुला प्रदूषण जमीन पर बैठ जाता है और हवा शुद्ध हो जाती है.

Tags: Delhi AQI, Delhi pollution, Delhi weather

FIRST PUBLISHED :

November 30, 2024, 10:32 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article