Last Updated:February 08, 2025, 12:11 IST
Explainer- एक जमाना था जब साड़ी के साथ ब्लाउज ही पहना जाता था, लेकिन फैशन हमेशा बदलता रहता है. आजकल महिलाएं ब्लाउज की जगह ब्रालेट पहनने लगी हैं. यह दिखने में जितना स्टाइलिश लगता है, पहनने में उतना ही कंफर्टेबल ...और पढ़ें
![प्रियंका चोपड़ा-आलिया भट्ट क्यों पहनना पसंद करती हैं ब्रालेट? प्रियंका चोपड़ा-आलिया भट्ट क्यों पहनना पसंद करती हैं ब्रालेट?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/bralette-2-2025-02-08260fbbb6552e91f9f0cb5de8944673.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
ब्रालेट सॉफ्ट और फ्लेक्सिबल होती है इसलिए सेलिब्रिटीज इसे पहनना पसंद करते हैं (Image-Instagram)
पिछले दिनों ग्लोबल सेलिब्रिटी प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हुई. 6 फरवरी को संगीत था जिसमें प्रियंका नीले रंग की सेमी शीर स्कर्ट के साथ ब्रालेट पहनी नजर आईं. यहीं नहीं उनकी भाभी नीलम उपाध्याय ने हल्दी और संगीत दोनों मौकों पर ब्रालेट ही पहना. आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, रकुलप्रीत सिंह जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच ब्रालेट बहुत पॉपुलर हुआ तो यह आम महिलाओं के फैशन का भी हिस्सा बन गया. ब्रालेट की खासियत है कि इसे इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ कैरी किया जा सकता है.
क्या है ब्रालेट
फैशन डिजाइनर भावना जिंदल कहती हैं कि कई लोग ब्रा को ब्रालेट समझ बैठते हैं क्योंकि दोनों के ही नामों में ब्रा शब्द का इस्तेमाल होता है लेकिन दोनों में अंतर है. ब्रा लॉन्जरी की कैटेगरी में आती है जबकि ब्रा लॉन्जरी नहीं बल्कि टॉप है. ब्रा पहनकर बॉडी के अपर पार्ट को सपोर्ट मिलता है और यह ब्रेस्ट के साइज के हिसाब से आती है. ब्रा में कप साइज भी होता है लेकिन ब्रालेट टॉप की तरह स्मॉल, मीडियम, लार्ज जैसे साइज में बिकती है. ब्रालेट बेहद सॉफ्ट फैब्रिक की होती है. ब्रा बेहद टाइट होती है लेकिन ब्रालेट कंफर्टेबल होती है.
ब्रा पहनने की नहीं है जरूरत
ब्रालेट के अंदर ब्रा पहनने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसमें लाइट पैड लगे होते हैं. यह ब्रा की जगह एक बेहतरीन ऑप्शन है. वहीं कुछ महिलाओं के बीच यह मिथक है कि ब्रालेट हैवी ब्रेस्ट पर सूट नहीं करती, जबकि ऐसा नहीं है. ब्रालेट लूज फिट भी आती हैं और यह हर तरह के ब्रेस्ट साइज के हिसाब से बिकती हैं. महिलाएं अपने साइज के हिसाब से इसे पहन सकती हैं. इससे पहनने से पहले सहज होना बेहद जरूरी है.
ब्रालेट हमेशा टी-शर्ट के साइज के हिसाब से खरीदनी चाहिए (Image-Canva)
कई तरह की ब्रालेट
साड़ी और लहंगे पर हमेशा से ब्लाउज ही पहना जा रहा है लेकिन अब कई डिजाइन की ब्रालेट लुक को यूनीक बना देती हैं. इंडियन अटायर के साथ पॉली कॉटन ब्रालेट पहना जा सकता है. इससे बॉडी को फुल कवरेज मिलता है. जिन महिलाओं की ब्रेस्ट हैवी इन पर यह ब्रालेट सूट करती है क्योंकि इसकी नेकलाइन डीप नहीं होती. वहीं गर्मी के मौसम में इसे पहनने से पसीना भी नहीं निकलता. जिन महिलाओं को स्किन से जुड़ी कोई बीमारी है, वह भी इसे पहन सकती हैं क्योंकि यह स्किन फ्रेंडली है. इसके अलावा प्लीटिड ब्रालेट भी स्टाइलिश लगती है. मेहंदी, संगीत या कॉकटेल पार्टी पर इसे पहना जा सकता है. इसमें कई तरह की नेकलाइन आती हैं. जिन महिलाओं के कंधे छोटे हैं, प्लीटिड ब्रालेट उन्हें ब्रॉड लुक देते हैं.
अंडरवायर ब्रालेट दिखे ग्लैमरस
जिन महिलाओं को बोल्ड लुक पसंद है, वह अंडरवायर ब्रालेट पहन सकती हैं. इसे लहंगे, साड़ी या फिशकट स्कर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है. जिनकी ब्रेस्ट हैवी नहीं है, वह इसे कैरी कर सकती हैं. लेकिन इसे तभी पहने जब आप कंफर्टेबल हों, क्योंकि इसमें बॉडी का अपर पार्ट रिवील होता है. डीप स्ट्रैप ब्रालेट भी बोल्ड और ग्लैमरस लुक देती है. इसी कैटेगरी में स्ट्रैपलेस ब्रालेट भी आती है. इसमें भी अपर पार्ट हाइलाइट होता है. ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस इसी तरह के ब्रालेट को पहनना पसंद करती हैं. मीडियम ब्रेस्ट साइज पर यह परफेक्ट लगता है. जिन महिलाओं को बिकनी पसंद होती है, उन्हें स्ट्रैपलेस ब्रालेट ही अधिकतर पसंद आते हैं.
छोटी हाइट पर सूट करेंगे ये ब्रालेट
जिन लड़कियों की हाइट छोटी होती है, वह जॉ ड्रॉपिंग ब्रालेट पहन सकती हैं. इनकी नेकलाइन डीप होती है. हाइट छोटी होने के साथ ही ब्रेस्ट भी हैवी नहीं है, तो इसे पहनकर स्टाइलिश लुक मिलता है और हाइट भी लंबी दिखती है. ऐसी महिलाएं स्कूप नेक और वी नेक के ब्रालेट भी पहन सकती हैं.
हर रोज पहना जा सकता है
लेस ब्रालेट, ट्राइंगल ब्रालेट, स्ट्रैपी और रेसरबैक ब्रालेट हर रोज भी पहना जा सकता है. इसे टॉप के ऊपर और अंदर दोनों तरीके से पहन सकते हैं. यही नहीं इसे लॉन्ग स्कर्ट, मिनी स्कर्ट, ट्राउजर, जींस, वन पीस ड्रेस हर किसी ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है. विदेशों में लड़कियां इसे ब्लेजर के साथ भी पेयर करती हैं और यह फॉर्मल अटायर बन जाता है. सर्दी के मौसम में इसे हाई नेक के ऊपर भी कैरी किया जा सकता है.
कमर दर्द में फायदेमंद
अक्सर महिलाओं को टाइट ब्रा पहनने से कमर में दर्द रहना शुरू हो जाता है. लेकिन ब्रालेट टाइट नहीं होती. इसकी सॉफ्टनेस ही इसे उपयोगी बनाती है. कमर दर्द या ब्रेस्ट में दर्द हो तो यह पहनी जा सकती है. ट्रैवलिंग के दौरान भी इसे पहना जा सकता है क्योंकि यह आरामदायक होती है. गर्मी के मौसम में इसे पहनने से पसीना नहीं आता. वहीं प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज में अक्सर महिलाओं की ब्रेस्ट भारी हो जाती है और कई बार दर्द भी होने लगता है. इन दोनों ही स्थितियों में ब्रालेट पहनना बेहद फायदेमंद है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 12:11 IST