Coconut Plant Pot: घर को पौधों से सजाना किसे पसंद नहीं होता. लेकिन बहुत बार पौधों की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है. कई लोगों को प्लास्टिक-मिट्टी के गमले पसंद नहीं आते. इसका हल ढूंढ लिया है मुंबई के एक शख्स ने. उन्होंने नारियल के गमले बना दिए हैं, जो दिल्ली के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. आइए जानते हैं नारियल से बनने वाले गमले खास क्यों है.
कैसे बनते हैं नारियल वाले गमले
मुंबई से इन गमलों को लेकर आए जितेंद्र ने बताया कि उनकी कंपनी का नाम श्री बालाजी कॉयर प्रोडक्ट्स इंडिया है, जोकि मुंबई की है. उन्होंने बताया कि नारियल से गमले इस तरह बनाए जाते हैं कि नारियल के छिलकों को लेकर उन्हें मशीन में डाल दिया जाता है. मशीन से कोकोपीट और कोको फाइबर निकलता है. कोकोपीट से खाद्य तैयार होती है. इस खाद्य को इन्हीं नारियल के गमलों में डाला जाता है, जिससे उनकी जड़ मजबूत होती है.
घर की साफ-सफाई के लिए करें इस्तेमाल
इसमें मच्छर और कीड़े नहीं लगते हैं. पत्तियां खराब नहीं होती है, जिस वजह से पौधा जल्दी और लंबे वक्त तक आपके घर में रहता है और तो और इसमें बार-बार पानी डालने की भी जरूरत नहीं है. एक बार पानी डाल दिया तो 3 से 4 दिनों तक यह गिला रहता है. उन्होंने बताया कि नारियल के गमले को कोको फाइबर से बनाया जाता है. इन गमलों में आप कोई भी पौधा लगा सकते हैं. इसे घर के अंदर और बाहर दोनों में लगा सकते हैं, लेकिन घर के अंदर लगाना ज्यादा सही रहेगा क्योंकि आपके घर के वातावरण को भी शुद्ध करेगा. साथ ही घर के गंदा भी नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें – न ऑफिस-न मीटिंग…घर पर खास चीज बनाकर कमाई कर रही ये महिलाएं, बंपर होता है मुनाफा
खरीदने के लिए पहुंचे यहां
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:30 तक भारत मंडपम परिसर में चल रहा है. जोकि 27 नवंबर तक चलेगा. इन गमलों की कीमत सिर्फ 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक है. हॉल नंबर 14 है. आप यहां से नारियल से बनने वाले गमले खरीद सकते हैं.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:11 IST