[7:42 pm, 17/11/2024] Prem Prabhakar: sir, ye heading thik hai [7:49 pm, 17/11/2024] Rishi Mishra Sir Network 18: Jabalpur News: फिटनेस को लेकर आर्मी जवानों के साथ दौड़ा शहर, देशभक्ति गीत सुनकर थिरक उठे कदम
/
/
/
[7:42 pm, 17/11/2024] Prem Prabhakar: sir, ye heading thik hai [7:49 pm, 17/11/2024] Rishi Mishra Sir Network 18: Jabalpur News: फिटनेस को लेकर आर्मी जवानों के साथ दौड़ा शहर, देशभक्ति गीत सुनकर थिरक उठे कदम
दिव्यांग भी उत्साह के साथ दौड़े
जबलपुर: सूर्यमान रहो, गतिमान रहो की थीम पर सेना के साथ जबलपुर शहर एक साथ दौड़ा. जिसमें जबलपुर के कलेक्टर, एडिशनल एसपी समेत बच्चें, युवा, बुजुर्ग, महिला इतना ही नहीं दिव्यांगो ने भी हिस्सा लिया. जिसका मुख्य उद्देश्य फिटनेस को मोटिवेट करना था. दौड़ के बाद कोबरा ग्राउंड में सेना के जवानों ने समापन के अवसर पर सेना के जवानों द्वारा साहसिक करतबों का प्रदर्शन किया गया.
आर्मी बैंड ने देशभक्ति के गीतों पर मधुर धुन प्रस्तुत किए. जिससे सभी में देशभक्ति का जज्बा जाग गया. मैराथन के दूसरे संस्करण में लगभग 12 हजार प्रतिभागी शामिल हुए. सूर्या हाफ मेराथन का शुभारंभ कोबरा ग्राउंड सेना के मध्यभारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत ने किया. मेराथन में शामिल होने दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्रों में भी जोश दिखा. मेराथन में बड़ी संख्या में शामिल हुये दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं को सहायक उपलब्ध कराए गए थे. उन्हें विशेष तौर पर डिजाइन की किट प्रदान की गई थी.
15 लाख रूपए के इनाम किए गए वितरित
सूर्यममान रहो…गतिमान रहो की थीम और बर्न फेट, नॉट फ्यूल की टैग लाइन पर आयोजित सूर्या मेराथन के प्रतिभागियों में कलेक्टर दीपक सक्सेना भी शामिल थे. उन्होंने ने मेराथन में हिस्सा लेकर स्वस्थ जीवन, स्वच्छता और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया. एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन में शामिल होने के लिए न सिर्फ शहर के आम से लेकर खास लोग बल्कि प्रदेश के दूसरे शहर के अधिकारी व आमजन भी शामिल हुए.जिसे देखकर ही सूर्या हाफ मैराथन के क्रेज का अंदाजा लगाया सकता है. इस मैराथन से न सिर्फ शहर में बल्कि प्रदेश भर में फिटनेस के प्रति जागरुकता फैलाई है.
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 19:53 IST