राशि फल
Chandrama Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार आज का दिन यानी 22 नवंबर का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आज काल भैरव जयंती है. इसी दिन भगवान शिव ने रौद्र रूप काल भैरव की पूजा की थी. आज कालाष्टमी का व्रत भी है. इस व्रत को करने से कहा जाता है हर मनोकामना पूरी होती है. तो वही ज्योतिष गणना के अनुसार काल भैरव जयंती पर मन के कारक ग्रह चंद्र देव अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
चंद्रदेव के राशि परिवर्तन करने से राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि चंद्र देव के राशि परिवर्तन से किन राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है.
चंद्र देव करेंगे गोचर
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि आज मार्गशीर्ष माह का कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है और आज के दिन शाम 5:09 पर चंद्र देव कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में चंद्रदेव दो दिनों तक रहेंगे. इसके बाद सिंह राशि से निकलकर कन्या में प्रवेश करेंगे, जिसका प्रभाव राशि चक्र के 12 राशि के जातक पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. लेकिन दो रशिया ऐसी हैं, लेकिन किस्मत बदल सकती है. इसमें कर्क और तुला राशि के जातक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – Laung Diya Upay: शनिवार को करें लौंग के ये उपाय, प्रसन्न हो जाएंगे शनि देव, गृह कलेश होंगे दूर!
कर्क और तुला राशि के जातकों की बदल सकती है किस्मत
कर्क राशि – कर्क राशि के जातक के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. देवगुरु बृहस्पति की भी कृपा प्राप्त होगी. शुभ कार्य में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर का साथ मिलेगा.
तुला राशि – तुला राशि के जातक के लिए ये समय बेहद अच्छा रहेगा. चंद्र देव की कृपा प्राप्त होगी. सभी प्रकार की सुखों की प्राप्ति होगी. शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. साथ ही विदेश यात्रा का संयोग बनेगा.
Tags: Dharma Aastha, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.