Last Updated:January 18, 2025, 16:22 IST
Kalindi Kunj Road News- पल्ला पुल से आइएमटी चौक तक करीब 20 किलोमीटर सड़क को चार लेन बनाया जाएगा. पल्ला पुल से यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बन रही है जो आगे कालिंदी कुंज तक जा रही है.
नई दिल्ली. हरियाणा के फरीदाबाद को दिल्ली, नोएडा व ग्रेटर नोएडा से सीधी कनेक्टिविटी देने वाली कालिंदी कुंज सड़क फोर लेन बनेगी. सड़क को फोर लेन बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन हो गया है. 20 किलोमीटर लंबी इस सड़क को चौड़ा करने पर 278 करोड़ की लागत आएगी. इस सड़क के फोर लेन बनने से रोजाना एक लाख से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी.
कालिंदी कुंज सड़क को फोर लेन बनाने के लिए जमीन निशुल्क दी जाएगी. जमीन पर मालिकाना हक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का रहेगा और इस पर सड़क बनाने के लिए पूरा पैसा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण देगा. बीच में जब कभी मरम्मत की जरूरत होगी तो यह काम फरीदाबाद विकास प्राधिकरण ही करेगा. विकास प्राधिकरण का कहना है कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी जल्द ही फरीदाबाद आएंगे और एमओयू की प्रति लेकर जाएंगे. इसके बाद उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग इस सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगा.
2023 में हुई थी घोषणा
सितंबर 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कालिंदी कुंज सड़क को चार लेन बनाने की घोषणा की थी. कालिंदीकुंज से लेकर पल्ला पुल तक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बन रहा है. इसलिए यहां छह लेन सड़क बनेगी. पल्ला पुल से आइएमटी चौक तक करीब 20 किलोमीटर सड़क को चार लेन बनाया जाएगा. पल्ला पुल से यह सड़क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बन रही है जो आगे कालिंदी कुंज तक जा रही है. इस हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क के साथ ही 20 किलोमीटर लंबा फुटपाथ और साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा. बीच में डेढ़ मीटर का डिवाइडर होगा. इस सड़क के बीच में जगह-जगह छह पुल भी बनेंगे. साहुपुरा के पास यह सड़क नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जाने वाले हाईवे से जुड़ जाएगी.
हजारों लोगों को होगा फायदा
आगरा नहर किनारे बनी कालिंदी कुंज सड़क से रोजाना एक हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. दक्षिणी दिल्ली व ग्रेटर नोएडा में नौकरी या अन्य काम की वजह से आने-जाने वालों के लिए यह मुख्य मार्ग है. इसके अलावा ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे फ्लैटों में रहने वाले हजारों लोगों व आसपास के गांवों के लोगों का भी यह मुख्य रास्ता है. आइएमटी में विकसित हो रहे औद्यागिक शहर के उद्योगपतियों व कामगारों का भी इसी सड़क से दिल्ली व नोएडा आना-जाना होता है. सड़क चौड़ी होने से वाहन चालकों का आवागमन सुगम व सुरक्षित होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 18, 2025, 16:22 IST