फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण से जनजीवन प्रभावित.
Faridabad AQI: फरीदाबाद में बढ़ते प्रदूषण और ठंड के कारण स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है, विशेषकर सुबह औ ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 20, 2024, 19:58 IST
फरीदाबाद. फरीदाबाद में बढ़ते पॉल्यूशन और ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जरूरी इंतजाम शुरू कर दिए हैं. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचें. यदि बाहर जाना जरूरी हो, तो मास्क का उपयोग करें. बढ़ते पॉल्यूशन के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बल्लभगढ़ सबसे प्रदूषित क्षेत्र
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में आज सुबह की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया, जो इसे दिल्ली-एनसीआर के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में शामिल करता है. मौसमी परिस्थितियों में मामूली सुधार के बावजूद स्मॉग की चादर ने लोगों की सांसों पर संकट बनाए रखा. इससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं हुईं.
अस्पतालों में बढ़ी भीड़
प्रदूषण से प्रभावित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. काफी संख्या में लोग आंखों में जलन और सांस की समस्याओं के चलते अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों का कहना है कि कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
स्कूलों में कक्षाएं बंद
हरियाणा के उन जिलों में जहां वायु गुणवत्ता बेहद खराब है, वहां 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाएगी. संबंधित जिलों के उपायुक्त (डीसी) वायु गुणवत्ता के आधार पर आगे का फैसला लेंगे.
प्रदूषण से बचाव के उपाय
प्रदूषण के खतरों को देखते हुए विशेषज्ञों ने सुझाव दिए हैं कि लोग घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और बाहर जाने से पहले मास्क पहनें. साथ ही, घर पर हरी पौधों को लगाकर वायु को शुद्ध रखने में मदद करें. बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. फरीदाबाद में प्रदूषण का यह संकट स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बन गया है, जिसके समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Air Pollution AQI Level, Faridabad News, Haryana news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:58 IST