डूंगरपुर. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने इलाके में चोर गधे चुरा ले गए. वो भी एक दो नहीं बल्कि पूरे 10. गधों के मालिक ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर गधे ढूंढने शुरू कर दिए हैं. चोर गधों को एक गाड़ी में डालकर ले गए बताए जा रहे हैं. अभी तक गधों का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि वह गधों को ढूंढकर पीड़ित को राहत पहुंचाएगी.
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल के अनुसार जोधपुरा गांव में डेरे से चरने गए 10 गधे चोरी हो गए. बदमाश उनको एक गाड़ी में डालकर लेकर गए बताए जा रहे हैं. इस संबंध में जालोर जिले के आहोर थाना इलाके के अरजी निवासी मालाराम रेबारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया की वह और उसका भाई सेवराराम रेबारी दोनो भेड़ें चराते हैं. वे दोनों पिछले 8 महीने से सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चरा रहे हैं.
कुछ लोग गधे पिकअप में भरकर ले गए
वे अपना सामान आदि उठाने के लिए गधे भी साथ रखते हैं. बीते 17 नवंबर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे. लेकिन गधे दूर निकल गए. शाम तक गधे नहीं मिले तो दोनों भाई उनको ढूंढने निकले. लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे. इस पर उसने गधे चोरी होने का केस दर्ज करवाया है.
पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है केस
गधे चोरी का अजीबो गरीबों केस दर्ज होने के बाद अब पुलिस गधों की खोजबीन करने में जुटी है. वहीं चोरी करने वाले का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है. गधों की चोरी का केस दर्ज होने का यह पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस का कहना है चोरी तो चोरी है. चाहे वह गधे की हो फिर किसी और चीज. पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है तो पुलिस अपना काम करेगी.
Tags: Crime News, Theft Cases
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:12 IST