Last Updated:January 24, 2025, 20:09 IST
SIIB Port Exposed Big conspiracy:इनफॉर्मर से मिले जानकारी ने स्पेशल इंटेलिजेंस एण्ड इंवेस्टिगेशन ब्रांच की बेचैनी को काफी बढ़ा दी. यह फोन कॉल भारत आए उन दो कंटेनर को लेकर था, जिसमें हजारों किलो ‘बारूद’ भरा हु...और पढ़ें
SIIB Port Exposed Big conspiracy: स्पेशल इंटेलिजेंस एण्ड इंवेस्टिगेशन ब्रांच (एसआईआईबी) को आया एक कॉल कस्टम के तमाम अफसरों के माथे पर बल बढ़ाने के लिए काफी थी. इस फोन कॉल के बाद एसआईआईबी पोर्ट पर तैनात तमाम अफसरों के तनाव साफ-साफ नजर आने लगा था. दरअसल, यह कॉल एक इनफॉर्मर ने एसआईआईबी के अफसर को किया था. इस कॉल में उसने बताया था कि हजारों किलो ‘बारूद’ से भरे दो कंटेनर कोलकाता पहुंच चुके हैं.
इंटेल इतना पुख्ता था कि एसआईआईबी के अफसरों के लिए शक करने की कोई गुंजाइश नहीं थी. लिहाजा, इस इंटेल को आगे डेवलप किया गया. जिसके बाद, यह पता चला कि दोनों कंटेनर कोलकाता पोर्ट और ब्रेस ब्रिज स्टेशन के बीच कहीं रखे हुए हैं. इस जानकारी के बाद एसआईआईबी पोर्ट के अधिकारियों की टीम दोनों कंटेनर की तलाश में निकल गई. लंबी जद्दोजहद के इन दोनों कंटेलर्स को सेंचुरी कंटेनर फ्रेट स्टेशन जेजेपी के भीतर लोकेट कर लिया गया.
14 हजार बॉक्स में भरा गया था ‘बारूद’
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, तमाम अफसरों और गवाहों की मौजूदगी में पूरी एहतियात के साथ दोनों कंटेनर्स को खुलवाया गया. कंटेनर खुलने के बाद अंदर जो नजारा दिखा, वह किसी को भी हैरान करने के लिए काफी था. यह कंटेनर्स पूरी तरह से बारूद से बने पटाखों से भरा हुआ था. तलाशी के दौरान, दोनों कंटेनर से 14112 सेट्स ऑफ बॉक्स बरामद किए गए. यह सभी बॉक्स पटाखों से भरे हुए थे. जांच में यह भी पता चला कि ये पटाखे चीन में तैयार किए गए थे.
आरोपियों की तलाश में जुटी एसआईआईबी
अधिकारी ने बताया कि दोनों कंटेनर से बरामद किए गए पटाखों को बनाने के लिए करीब 29855 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया था. वहीं बरामद किए गए पटाखों की कीमत करीब सात करोड़ रुपए आंकी गई है. कंटेनर के भीतर से बरामद फायर क्रैकर को जब्त करने के बाद एसआईआईबी ने अपनी जांच तेज कर दी है. अब पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह बारूद किसने, कहां से और भारत में किसके लिए भेजा था.
First Published :
January 24, 2025, 20:09 IST