Agency:Local18
Last Updated:January 24, 2025, 18:22 IST
Youtuber manavalan: जेल अधिकारियों द्वारा बाल काटने के बाद यूट्यूबर मणवालन उर्फ मोहम्मद शाहीन शा की मानसिक स्थिति बिगड़ गई. त्रिशूर सरकारी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज जारी है.
एश्ली/त्रिशूर: बालों से कोई इतना प्यार कर सकता है, कि जबरदस्ती कटवाए जाने के बाद वो शख्स पागल ही हो जाए! हां, हो सकता है. दरअसल, जिला जेल में यूट्यूबर मणवालन उर्फ मोहम्मद शाहीन शा के बाल काटने की घटना ने उन्हें मानसिक तौर पर गहरा झटका दिया है. जेल अधिकारियों द्वारा उनके बाल काटे जाने के बाद उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई. अब उन्हें त्रिशूर सरकारी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पहचान छिपाने के लिए बाल काटे गए
जेल अधिकारियों ने मोहम्मद शाहीन के बाल इस तरह से काटे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया. यह कदम क्यों उठाया गया, इस पर जेल प्रशासन ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बाल कटाई के बाद उनका मानसिक स्वास्थ्य तेजी से गिरा, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई.
पुलिस की गिरफ्त में आए यूट्यूबर
यह मामला 19 अप्रैल की एक घटना से जुड़ा है, जब केरलवर्मा कॉलेज रोड पर मोटरसाइकिल सवार छात्रों को कार से टक्कर मारने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद शाहीन पर केस दर्ज किया था. घटना के बाद वह 10 महीने तक फरार रहे और आखिरकार कूर्ग से त्रिशूर टाउन वेस्ट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
लुकआउट नोटिस और न्यायिक हिरासत
मणवालन मीडिया नामक यूट्यूब चैनल के मालिक मोहम्मद शाहीन के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें त्रिशूर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
जांच जारी, सवालों के घेरे में जेल प्रशासन
घटना के बाद पुलिस स्पेशल ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह जांच इस बात पर भी केंद्रित है कि जेल अधिकारियों द्वारा बाल काटने का फैसला क्यों और कैसे लिया गया. इस घटना ने जेल प्रशासन और उनकी कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चल रहा इलाज
मोहम्मद शाहीन की बिगड़ी मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हें त्रिशूर के सरकारी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज जारी है, लेकिन घटना ने जेल और पुलिस प्रशासन की जवाबदेही पर चर्चा छेड़ दी है
First Published :
January 24, 2025, 18:22 IST