Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में पास हो जाने से सेलेक्शन नहीं हो जाएगा, बल्कि इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दो तरह का टेस्ट देना होगा. इसमें से पहला है शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standards Test, PST), जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों की हाइट, चेस्ट, वजन आदि की माप ली जाती है. दूसरी परीक्षा होती है शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test, PET)। इस टेस्ट के तहत अभ्यर्थियों की दौड़, ऊंची कूद, शॉट पुट/गोला फेंक आदि कराया जाता है. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है, जिसमें दौड़ के 50 और बाकी दोनों के 25-25 नंबर शामिल रहते हैं.
हर वर्ग के लिए अलग-अलग मानक
बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के बाद अब फिजिकल टेस्ट की बारी है. बिहार पुलिस की केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की ओर से पहले ही हाइट से लेकर चेस्ट और दौड़ संबंधी मानक निर्धारित किए गए हैं, जिसके तहत अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग मानक तय किए गए हैं.
कितनी होनी चाहिए हाइट
बिहार पुलिस कांस्टेबल टेस्ट में वही अभ्यर्थी क्वालिफाई होंगे जिनकी हाइट मानक के अनुरूप होगी. आइए जानते हैं कि किस वर्ग के लिए क्या क्या मानक तय किए गए हैं.
सामान्य व पिछड़ा वर्ग के पुरुष: न्यूनतम लंबाई 165 सेमी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पुरुष: न्यूनतम हाइट 160 सेमी.
EBC श्रेणी के उम्मीदवार: न्यूनतम हाइट 162 सेमी.
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार: न्यूनतम हाइट 155 सेमी.
कितनी चाहिए सीने की चौड़ाई
सामान्य/ओबीसी/ईबीसी वर्ग के पुरुष:
बिना फुलाए: 81 सेमी.
फुलाने के बाद: 86 सेमी.
एसटी/एससी वर्ग के पुरुष:
बिना फुलाए: 79 सेमी.
फुलाने के बाद: 84 सेमी.
पुरुषों को कितनी दौड़ लगानी होगी?
पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1 मील (1.6 किमी) दौड़ पूरी करनी होगी. इसमें भी यह मानक तय कि किसे अयोग्य घोषित किया जाएगा और कितने मिनट की दौड़ में उसे कितने नंबर मिलेंगे.
5 मिनट से कम समय: 50 अंक.
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड: 40 अंक.
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड: 30 अंक.
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट: 20 अंक.
6 मिनट से अधिक समय: अयोग्य घोषित.
Bihar Police: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में कितने जनरल, OBC, ST, SC पास?
महिलाओं के लिए कितनी दौड़?
महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट से कम समय में 1 किमी दौड़ पूरी करनी होगी.
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड: 40 अंक.
4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड: 30 अंक.
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट: 20 अंक.
5 मिनट से अधिक समय: अयोग्य घोषित.
एक, दो नहीं, चौथी बार स्थगित हुई UP PCS परीक्षा, जानें अब कब होगी?
Tags: Bihar police, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 11:21 IST