Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 13:58 IST
दरभंगा रेलवे स्टेशन को बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पटना ने यह जुर्माना लगाया है . वह भी 15 दिनों के अंदर जुर्माने की राशि जमा करने और स्टेशन से निकलने वाले गंदा पानी का ट्रीटमेंट करने के लिए एसटीपी लगाने...और पढ़ें
Darbhanga
अभिनव कुमार/दरभंगा. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पटना की ओर से 1 करोड़ 61 लाख 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई शहर के हराही तालाब में बिना ट्रीटमेंट किए प्रदूषित जल बहाने को लेकर की गई है. गौरतलब है कि हराही, दिघी और गंगा सागर तालाब को अतिक्रमण एवं प्रदूषण मुक्त करने और उनके सुंदरीकरण के लिए तालाब बचाओ अभियान के कार्यकर्ताओं ने 2022 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) पूर्वी ज़ोन, कोलकाता में एक जनहित याचिका दायर की थी.
इसके बाद दरभंगा रेलवे स्टेशन को बिहार स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पटना ने यह जुर्माना लगाया है . वह भी 15 दिनों के अंदर जुर्माने की राशि जमा करने और स्टेशन से निकलने वाले गंदा पानी का ट्रीटमेंट करने के लिए एसटीपी लगाने से संबंधित आदेश जारी किया है . बताते चले कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने हराही तालाब है जो की दरभंगा के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाती है. लेकिन, सही ढंग से रखरखाव नहीं होने की वजह से यह अपने अस्तित्व को खो रही है .
नीतीश कुमार ने किया दौरा
फिलहाल, बीते दिनों प्रगति यात्रा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ओर से इस हराही तालाब का भी दौरा किया गया और इस हराही तालाब के उत्थान के लिए भी योजनाएं देने की बात कही गई थी.
जिसके बाद, इस तालाब की सौंदर्यीकरण के तरफ निगम कार्य करने प्रारंभ किया. आज, जो इस तालाब के पश्चिमी छोर पर बने सड़क से लोग जाना पसंद नहीं करते थे, वहां लोग बैठकर आनंद लेते हैं इस तालाब से होकर गुजरने वाली ठंडी ठंडी हवाओं का.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 07, 2025, 13:58 IST