BSF Bharti 2024 : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल के 275 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर को शुरू होगा. आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर 30 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 147.20 रुपए है. इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.
नोटिफिकेशन के अनुसार, बीएसएफ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी. इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका प्रदान किया जाएगा. यह खेल और राष्ट्रीय सेवा के लिए समर्पित व्यक्तियों के लिए एक सुनहरा अवसर है.
शैक्षिक योग्यता
बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी प्रतियोगिता में भाग लिया होना भी जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले स्पोर्ट्स क्वॉलिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के बाद हर महीने लेवल – 3 के अनुसार 21,700 – 69,100 रुपए के अनुसार सैलरी मिलेगी.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
BPSC Topper’s Story : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना DSP, जानें कौन हैं BPSC टॉपर उज्जवल कुमार
Tags: BSF, Government jobs, Job and career
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 10:31 IST