बुरहानपुर में युवाओं का संगठन बना गरीबों का सहारा, खुद के पैसों से कर रहे मदद
कंबल वितरण करते संगठन के युवा
बुरहानपुर. देश में कई संगठन ऐसे भी हैं, जो समय आने पर लोगों की मदद करने के लिए खड़े हो जाते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी युवाओं का एक ऐसा संगठन है जो हर समय लोगों की मदद के तैयार रहता है. इस संगठन की खासियत है कि यह युवा अपने घर खर्च की राशि बचाकर लोगों की मदद करते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में मजदूर यूनियन संगठन की ओर से पिछले 4 वर्षों से समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है. इस बार भी जैसे ही ठंड पड़ने लगी तो कंबल चद्दर और गर्म कपड़े निर्धन लोगों को बांटना शुरू कर दिया है.
लोकल 18 की टीम ने जब संगठन के प्रियांक सिंह ठाकुर विनोद लौंडे और आयुष भावसार से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मजदूर यूनियन संगठन समाज सेवा का कार्य भी करता है. इस संगठन की 4 साल पहले जब शुरुआत हुई थी तो करीब 8 लोग जुड़े हुए थे, लेकिन आज इस संगठन में 50 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं. जो अपने घर खर्च की राशि बचाकर इस संगठन में देते हैं और इस संगठन द्वारा इस तरह की वस्तुएं खरीद कर निर्धन लोगों को वितरित की जाती है. ताकि वे भी अच्छे से जीवन यापन कर सकें. अभी जिले में ठंड ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े और कंबल का सहारा लेना पड़ रहा हैं.
हर वर्ष ₹20,000 की खरीदते हैं सामग्री
संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि हर वर्ष संगठन ठंड के समय में ₹20000 की राशि से सामग्री खरीदता है. इसमें गर्म कपड़े, कंबल, जैकेट होती है. यह लोगों को बांटने के लिए हम ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं, जिन्हें वास्तव में इन चीजों की आवश्यकता होती है. इस बार भी हमारे द्वारा बहादरपुर क्षेत्र में 30 से अधिक परिवारों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 16:12 IST