फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में दो पड़ोसियों के बीच 8-9 महीने से चल रही रंजिश ने बीते 15 नवंबर को हिंसक रूप ले लिया. इस झगड़े की शुरुआत तब हुई थी, जब गली के कुत्ते ने बाइक पर पेशाब कर दिया था. तभी से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता गया. लेकिन, इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वहीं, एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है.
पीड़ित पक्ष के राजेंद्र पाल सिंह ने Local 18 को बताया कि 15 नवंबर की सुबह करीब 7-8 बजे झगड़ा फिर भड़क उठा. उनकी पत्नी और बेटा घर के गेट के पास खड़े थे. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी कृष्णा ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद कृष्णा के तीन बेटे अजय, विजय और प्रमोद ने डंडों से हमला कर दिया. राजेंद्र पाल सिंह के अनुसार, उनके बेटा हार्ट का मरीज है और पत्नी का मानसिक इलाज चल रहा है. आरोपियों ने दोनों को बुरी तरह डंडों से पीटा.
सीसीटीवी में घटना कैद
राजेंद्र पाल का आरोप है कि प्रियंका नाम की महिला ने उनकी पत्नी को धक्का दिया और प्रमोद नामक युवक ने लात मारी. इसके बाद बाहर भी बेटे और पत्नी को बुरी तरह पीटा गया. यह पूरी घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दिया गया है, लेकिन पुलिस देखने तक को तैयार नहीं है.
पुलिस बोली.. दोनों पक्ष जाएंगे जेल
राजेंद्रपाल का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने पहले शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो उन्होंने दोबारा कंप्लेंट दी. इसके बावजूद पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है. इंचार्ज ने केवल यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को जेल भेजा जाएगा.
पुलिस से न्याय की गुहार
पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपने की पेशकश की है, लेकिन कोई इसे देखने को तैयार नहीं है. राजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि वि 30-32 साल से आदर्श नगर में रह रहे हैं. ऐसी स्थिति का पहली बार सामना कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 17:50 IST