Last Updated:February 11, 2025, 13:51 IST
शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने अपने बेटे ऋषिराज को बैंकॉक जाने से रोकने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल से संपर्क किया, जिससे विमान पुणे लौट आया।
![बैंकॉक जा रहा था बेटा, नेताजी ने CM को मिलाया फोन, फिर जो हुआ- पुलिस सन्न बैंकॉक जा रहा था बेटा, नेताजी ने CM को मिलाया फोन, फिर जो हुआ- पुलिस सन्न](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Bangkok-news-2025-02-f56a6ceaeb1f4aba9edf414d27e40280.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
नई दिल्ली. शिवसेना नेता तानाजी सावंत के कद और रसूख से तो महाराष्ट्र में बच्चा-बच्चा वाकिफ है. हाल ही में तानाजी ने जो कुछ किया वो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, तानाजी सावंत का बेटा अपने दोस्तों संग गुपचुप तरीके से बैंकॉक जा रहा था. इसके लिए उसने पुणे एयरपोर्ट से एक चार्टर्ड प्लेन पकड़ा. प्लेन में उसके दो बेटे भी सावार थे. सावंत नहीं चाहते थे कि उनका बेटा बैंकॉक जाए. बस फिर क्या था. उन्होंने सीधे सीएम देवेंद फडणवीस को फोन मिलाया.
न्यूज18 मराठी की खबर के मुताबिक तानाजी सावंत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. तानाजी सावंत की शिकायत के बाद पुणे पुलिस ने हवा में ही प्लेन के पायरट को संदेश भिजवाया. चार घंटे के अंदर बैंकॉक जा रहा विमान पहले चेन्नई में उतरा. फिर वापस पुणे आ गया. बेटे के घर से निललते ही पिता ने उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत शाम करीब चार बजे घर से निकले थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि वो चार्टर फ्लाइट से बैंकॉक के लिए रवाना हो गया है.
तानाजी ने पिता के वादे को पूरा किया
तानाजी सावंत ने अपने बेटे को बैंकॉक नहीं जाने देने के अपने पिता के वादे को पूरा करने के लिए सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल को फोन किया. सूत्रों ने बताया कि बेटे की कार के ड्राइवर ने तानाजी सावंत को पहले ही बता दिया था कि ऋषिराज सावंत को उसने एयरपोर्ट पर छोड़ दिया है. शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री तानाजी सावंत ने पारिवारिक विवाद के कारण घर से बाहर चल रहे अपने बेटे को रोकने के लिए पूरी मशीनरी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया.
First Published :
February 11, 2025, 13:51 IST