शहनाज हुसैन द्वारा जाने सुंदरता बढ़ाने के नुस्खे
दिल्ली: ब्यूटी इंडस्ट्री का जाना माना नाम शहनाज हुसैन किसी पहचान की मोहताज नहीं है, जिन्हें पुराने लोग से लेकर आज की नई युवा पीढ़ी सुंदर बनने के लिए इनके टिप्स को फॉलो करती है. वहीं, देश-विदेश में इनकी हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्टों की धूम है. उन्हें अपने इस काम के लिए पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है, तो चलिए आज हम आपको शहनाज हसैन द्वारा कुछ सुंदरता बढ़ाने के लिए आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने घर पर ही फॉलो कर के अपनी खोई हुई खूबसूरती वापस पा सकते हैं.
बता दें कि शहनाज हुसैन ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि मार्केट में ज्यादतर प्रोडक्ट में अलग-अलग प्रकार के केमिकल और कलर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका इस्तेमाल करके हम उन केमिकल को अपने शरीर के अंदर प्रवेश करवा रहे हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, क्योंकि केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से किडनी डैमेज और कैंसर जैसी बड़ी समस्या होने की संभावना हो सकती है.
इसीलिए आप ध्यान रखें कि ज्यादा केमिकल वाला प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. उन्होंने आगे बताया कि हमारे किचन में ही बहुत सी ऐसी रिमेडी और घरेलू प्रोडक्ट है. जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी महंगे प्रोडक्ट की इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है.
बालों और स्किन खूबसूरती के लिए लगाएं ये चीज
शहनाज हुसैन ने बताया कि जो लोग बालों में कलर का इस्तेमाल करते हैं, उसे उनके बाल और ज्यादा खराब हो सकते है. इसलिए वह नेचुरल तरीके से बालों में मेहंदी लगाकर अपने हेयर कलर कर सकते हैं. इसके अलावा जो लोग फेस वाश का इस्तेमाल करते हैं, उससे भी स्किन में प्रॉब्लम हो सकती है. इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पानी में गर्म करके उसे पानी से अगर अपना मुंह साफ करते हैं, तो उसे आपकी फेस की खोई हुए चमक वापस आ जाएगी. इसके अलावा अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए जड़ी बूटी का इस्तेमाल करें. जैसे कि हल्दी, नीम, तुलसी, बादाम पर दही का अपने स्किन और बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
आंखों में न लगाएं लाइनर
शहनाज हुसैन ने बताया कि आज के समय में लोग अपनी आंखों को सुंदर बनाने के लिए लाइनर और काजल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें कई प्रकार के केमिकल मिले रहते हैं, जिससे हमारी आंख की रोशनी जाने की भी खतरा रहती है. इसलिए कोशिश करें कि मार्केट वाला केमिकल लाइनर काजल का इस्तेमाल करने की वजह घर की बनी हुई काजल का इस्तेमाल करें.
Tags: Beauty Tips, Beauty treatments, Delhi news, Local18, Tips and Tricks, Tips for glowing skin
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:00 IST