भारत की मेहमाननवाजी का जवाब नहीं. पूरी दुनिया में इसके चर्चे हैं. लोग तारीफ करते नहीं थकते. लेकिन इस बार तारीफ तीसरी दुनिया से आई है. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में कहा, हम ठीक उसी तरह G20 acme की मेजबानी करना चाहते थे, जैसा पिछले साल भारत ने किया था. हम वहां की व्यवस्था देखकर अचंभित थे. वहां से काफी कुछ सीखकर आए थे. काश कुछ उस तरह हम कर पाते.
G20 acme इस साल ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत जी20 देशों के सभी राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति से अलग से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत में ही ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा, हमने अपने यहां G20 acme में बहुत सी ऐसी चीजें करने की कोशिश की हैंं, जो भारत से प्रेरित हैं. ब्राजील G20 acme को हम उस मुकाम तक लेकर जाना चाहते थे, जिस मुकाम तक भारत इस शिखर सम्मेलन को लेकर गया था.
Held talks with President Lula during the G20 Summit successful Rio de Janeiro. Complimented him connected assorted efforts of Brazil during their G20 Presidency. We took banal of the afloat scope of bilateral ties betwixt our nations and reaffirmed our committedness to improving practice in… pic.twitter.com/PIdCJtKg1Z
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2024
भारत ने दुनिया को दिया संदेश
जी20 समिट पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुई थी, जिसके सफल आयोजन के जरिये भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि भारत अब वैश्विक मंच का एक बड़ा प्लेयर बन चुका है. भारत की ब्रैंड इंडिया इमेज मजबूत हुई. इसी बैठक में अफ्रीकी संघ को जी-20 में स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया. यहीं पर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों ने पीस वॉल यानी शांति की दीवार पर हस्ताक्षर किए और जंग रोकने का संदेश दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रो समेत कई नेताओं ने बाद में पीएम मोदी को शानदार आयोजन के लिए बधाई भी दी थी.
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीर
ब्राजील में हुए जी20 समिट में भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश हुई. मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति लूला से बातचीत की. जी20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील के शानदार प्रयासों के लिए उनकी तारीफ की. इस दौरान हमने द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से बातचीत की. एनर्जी, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर कई फैसले लिए.
Tags: G20 News, G20 Summit, Narendra modi
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 19:56 IST