Last Updated:February 08, 2025, 11:55 IST
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच से पहले पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा की। खिलाड़ियों ने मंदिर में आशीर्वाद लिया। टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।
![भगवा दुपट्टा और तिलक... भक्ति-भाव में टीम इंडिया, जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन भगवा दुपट्टा और तिलक... भक्ति-भाव में टीम इंडिया, जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-9-2025-02-9d2722ce815e0cb4c7e26249218bab17.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन करते भारतीय खिलाड़ी
नई दिल्ली: कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने श्री जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन किए। वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल सहित टीम के मेंबर्स 12वीं सदी के मंदिर पहुंचे।
प्लेयर्स ने किए अद्भुत दर्शन
खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। खिलाड़ियों को बहेराणा द्वार से होते हुए रत्न सिंहासन तक ले जाया गया, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना की।
चार धाम में से एक पुरी
मंदिर में दर्शन के बाद खिलाड़ियों ने दैवीय अद्भुत अनुभव के लिए अपना आभार व्यक्त किया। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि जगन्नाथ मंदिर को धरती का बैकुंठ माना जाता है। जगन्नाथ मंदिर हिंदुओं के चार धामों में से एक है। मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की मूर्ति में भगवान श्रीकृष्ण का हृदय है। यहां हर साल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है।
9 फरवरी को दूसरा मैच
इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण एकदिवसीय मैच केवल एक दिन दूर है। भारतीय टीम श्रृंखला में विजयी शुरुआत करने के लिए मैदान पर जगन्नाथ मंदिर से दिव्य ऊर्जा और आशीर्वाद ले जाना चाहेगी। विशेष रूप से भारत ने 6 फरवरी को इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था। श्रेयस अय्यर (59), शुभमन गिल (87) और अक्षर पटेल (52) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मैच में 1-0 से बढ़त बना ली।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 11:55 IST