धीर राजपूत/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर में कई सालों बाद एक धार्मिक महोत्सव का आगाज हो रहा है. जहां भगवान बाहुबली की प्रतिमा पर मस्तकाभिषेक किया जाएगा. इसके साथ ही ये धार्मिक महोत्सव कई दिनों तक चलेगा. इसमें जैनियों द्वारा 108 कलशों से यात्रा निकालकर अभिषेक किया जाएगा. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान संगीत, नाटक और कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा. इस जैन मंदिर पर भगवान बाहुबली की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित है.
उत्तर भारत की सबसे बड़ी प्रतिमा का होगा महा मस्तिकाभिषेक
फिरोजाबाद जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया कि इस जैन मंदिर में उत्तर भारत की सबसे बड़ी भगवान बाहुबली की प्रतिमा स्थापित है. इस मूर्ति की ऊंचाई लगभग 42 फीट है. वहीं इसके बाद कर्नाटक के श्रावण बेलगोला गोमटेशवर में भगवान बाहुबली की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित है. जिसकी ऊंचाई लगभग 57 फीट है. इस मंदिर पर पिछले 12 सालों से महामस्तिकाभिषेक का इंतजार किया जा रहा था. इसलिए यहां एक भव्य धार्मिक कार्यों का महोत्सव शुरु हो रहा है. इसके साथ ही यहां चांदी से तैयार रथ पर भगवान जिनेन्द्र देव की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस महोत्सव में शामिल होने के लिए दूर दूर से जैन समाज के लोग शामिल होने के लिए आएंगे.
7 दिसबंर तक होगा कई कार्यक्रमों का आयोजन
फिरोजाबाद में स्थित सेठ छदामीलाल जैन मंदिर में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार शुरु होने जा रहा है.भगवान बाहुबली की प्रतिमा पर महामस्तिकाभिषेक में शामिल होने के लिए कई मुनि महाराज शामिल होगें.इसके साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत दो दिसंबर से रथ यात्रा के साथ होगी.इसके बाद तीन दिसंबर को सिद्धचक्र महामंडल विधान,4 से 6 दिसंबर तक मंदिर में याग मंडल विधान,पांच दिसंबर को शाम संगीत,नृत्य और नाटकों का आयोजन किया जाएगा.इसके बाद 6 को भरतस्य भारतम् और सात और आठ दिसंबर को महामस्तिकाभिषेक और रात को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 15:41 IST