भगवान विष्णु
हरिद्वार: हिंदू कैलेंडर में कुल 12 मास (माह) होते हैं. हर माह किसी देवी, देवता या भगवान को समर्पित होता है. चार महीने चातुर्मास में भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करते हैं जिसके बाद कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन उठकर पूरी सृष्टि का संचालन करते हैं. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार भगवान विष्णु को कार्तिक मास और मार्गशीर्ष मास बेहद ही प्रिय है. कार्तिक मास में जहां भगवान शिव की पूजा अर्चना करने का विधान बताया गया है. वहीं मार्गशीर्ष मास में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा पाठ, उनके निमित्त अनुष्ठान आदि करने पर सभी समस्याएं और दुखों से मुक्ति मिल जाती है और विष्णु भगवान मन वांछित फल देते हैं.
ये महीना है आराधना के लिए खास
वैसे तो 12 महीने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है लेकिन मार्गशीर्ष मास में भगवान विष्णु के निमित्त अनुष्ठान और उनको प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना करने पर संपूर्ण से अधिक फल प्राप्त होने की मान्यता है. इसकी अधिक जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि भगवान विष्णु को समर्पित मार्गशीर्ष मास में उनके सबसे शक्तिशाली मंत्र का जाप करने पर जीवन में चल रही सभी समस्याओं का अंत हो जाता हैं.
इस मंत्र का करें जाप
भगवान विष्णु के सबसे अधिक शक्तिशाली मंत्र का जाप अपनी पूजा के दौरान करने पर विशेष लाभ की प्राप्ति होती है लेकिन विष्णु भगवान के इस मंत्र का जाप मार्गशीर्ष मास में किया जाए तो संपूर्ण से अधिक फल की प्राप्ति होती है. विष्णु भगवान का शक्तिशाली मंत्र ये है –
शांताकारं भुजगशयनं, पद्मनाभं सुरेशं, विश्वाधारं गगनसदृशं, मेघवर्णं शुभाङ्गम्।लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं, योगिभिर्ध्यानगम्यम्, वन्दे विष्णुं भवभयहरं, सर्वलोकैकनाथम्।।
बेहद शक्तिशाली मंत्र
यह मंत्र भगवान विष्णु को समर्पित शक्तिशाली और बेहद ही प्रभावशाली मंत्र है. इस मंत्र का रोजाना जाप करने से विष्णु भगवान की कृपा से सभी दुख, समस्याएं दूर हो जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस शक्तिशाली मंत्र के जाप से अगर विवाह में देरी हो रही है या किसी ग्रह का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है तो वह भी विष्णु भगवान दूर कर देते हैं और विवाह की समस्या खत्म हो जाती है. विष्णु भगवान के इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुखों की प्राप्ति होती है और दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है.
Tags: Dharma Aastha, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 09:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.