Last Updated:January 19, 2025, 11:22 IST
Bharatpur Weather: मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक घने कोहरे और तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई है
भरतपुर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी
भरतपुर:- जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. हाल ही में हुई बारिश के बाद से क्षेत्र में घने कोहरे का कहर जारी है. सुबह से ही घने कोहरे ने पूरे आसमान को ढंक लिया है. आपको बता दें, सुबह से लेकर शाम तक घना कोहरा छाया रहता है, जिससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है. कोहरे के साथ शीतलहर और गिरती ओस ने ठिठुरन बढ़ा दी है. लोग अब अलाव, रूम हीटर और गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग ने जताई ये संभावना
आपको बता दें, कि मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक घने कोहरे और तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई है. विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, साथ ही लोगों को शीतलहर से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और गर्म पेय पदार्थ का सेवन करने की हिदायत भी दी गई है.
ट्रेनें चल रही हैं देरी से
स्टेट हाईवे पर दृश्यता 50 मीटर तक सीमित हो गई है, जिससे वाहन चालकों को बेहद सतर्क होकर वाहन चलाना पड़ रहा है. गाड़ियां हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चल रही हैं. कोहरे ने रेलगाड़ियों पर भी असर डाला है. भरतपुर स्टेशन पर गोरखपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, अमृतसर-मुंबई गोल्डन टेंपल मेल और पश्चिम एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें 1 से 5 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड फसलों के लिए है फायदेमंद
भरतपुर में ठंड और कोहरे का यह दौर लोगों के लिए कठिनाई लेकर आया है, लेकिन किसानों के लिए इसे लाभकारी माना जा रहा है.आने वाले दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. सर्दी और कोहरे के चलते सुबह काम पर जाने वाले लोगों किसानों और खेतों में काम करने वाले मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि किसानों का कहना है, कि यह ठंड गेहूं और सरसों की फसलों के लिए फायदेमंद है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 11:22 IST