मांड्या: किसान की ताकत है बैल. बैल किसान के हर काम में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. इन दिनों ऐसे बैल बहुत पॉपुलर हो गए हैं. देसी नस्लों की भारी डिमांड है, जैसे हल्लीकर, और बैल तो कारों से भी महंगे हो गए हैं. हां, आजकल आप सिर्फ 5 लाख रुपये में तरह-तरह की कारें खरीद सकते हैं, लेकिन बैल नहीं. किसान के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बैल, अब कारों से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं. इसका उदाहरण मांड्या में हुए कृषि मेले में देखा जा सकता है, जहां महंगे बैल सभी का आकर्षण बने हुए थे.
मंडी में आकर्षक बैल और बकरियां
बता दें कि 8 लाख रुपये के बैल, 64 किलो के राजस्थानी बकरियां, शानदार हल्लीकर नस्ल की बकरियां, बैल, और बंधुर नस्ल की भेड़ें कृषि मेले में सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थीं. मांड्या के कणकपुर के किसान इन्द्रेश ने 8 लाख रुपये का एक बैल मेले में दिखाया. यह बैल कृषि मेले में एक आकर्षक कॉम्बिनेशन के रूप में प्रदर्शित हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. लोग इन बैलों के साथ फोटो क्लिक करने लगे. इन जोड़ों ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं में पुरस्कार भी जीते हैं. इन पुरस्कारों की राशि लाखों रुपये रही, जिससे मालिकों को अच्छी आमदनी मिली है.
बता दें कि इन्द्रेश ने बैल की देखभाल के बारे में जानकारी दी कि हमारे बैल की देखभाल में रोजाना 1000 रुपये से ज्यादा खर्च हो जाते हैं. ये जोड़े हर दिन 4 लीटर दूध और 10 अंडे खाते हैं. साथ ही, इन्हें इंदी, बूसा, कच्चा और सूखा घास भी दिया जाता है. हर दिन उनकी खाल की मालिश की जाती है. इन्द्रेश ने बताया कि हर दो दिन में गर्म पानी से नहाना भी जरूरी होता है.
इस स्कूल में स्मार्ट टेक्नोलॉजी ने ले ली चाक की जगह! ऐसे पढ़ रहे हैं बच्चे
कृषि मेले में आकर्षण बने भीम और अन्य बैल
मेले में भीम नामक एक बैल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. मांड्या तालुक के हल्लेनहल्ली गांव के किसान सागर ने भी दूध से भरे विशालकाय बैल भीम के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी खुशी का इज़हार किया. इसके अलावा, करस्वादी गांव के सुप्रीम के बैल ने भी 2.50 लाख रुपये की कीमत आकर्षित की. इन बैलों के साथ-साथ, गिदेगौडानाकोप्पल गांव के तम्मैया की 64 किलो की राजस्थानी बकरियां और श्रीरंगापटन तालुक के मोलनाहली गांव के नागराजुगावड़ा की 10 से ज्यादा बंधुर भेड़ें भी सभी का ध्यान खींच रही थीं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 16:16 IST