Last Updated:January 23, 2025, 20:54 IST
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को खेला जाएग. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय ट...और पढ़ें
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से शनिवार भिड़ेगी. यह मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले पहले टी20 मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड को 7 विकेट से पराजित किया. पहला टी20 भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता.भारतीय स्पिनर के सामने मेहमान बल्लेबाज असहाय दिखे. वरुण चक्रवर्ती की स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दिग्गज सस्ते में ढेर हो गए.लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत चेन्नई में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगा वहीं जोस बटलर एंड कंपनी पलटवार के इरादे से उतरेगी.
भारतीय टीम दूसरे टी20 में शनिवार (25 जनवरी) को भिड़ेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7 बजे से होगा. टॉस आधे घंटे पहले साढे छह बजे होगा.पहले मैच में भारतीय टीम ने स्पिनर्स पर भरोसा जताया जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने पेसर्स पर विश्वास जताया.भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में अपने कारनामे दिखाने शुरू कर दिए. भारत ने एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज उतारा जबकि उसकी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल थे.
भारत ने 43 गेंद बाकी रहते जीता पहला टी20
भारतीय टीम ने कोलकाता टी20 मैच 43 गेंद बाकी रहते जीत लिया. इंग्लैंड ने 132 रन बनाए.उसकी ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए.इसके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. भारत अभिषेक शर्मा के 34 गेंदों पर धुआंधार 69 रन के दम पर 12 .5 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
चेन्नई में भी स्पिन का रहेगा बोलबाला
चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में भी स्पिनर्स का बोलबाला रह सकता है.इंग्लैंड के बल्लेबाजों को वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की स्पिन तिकड़ी से निपटने की मुश्किल चुनौती होगी. भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी.टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ दूसरे टी20 में उतर सकती है जबकि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखा जा सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 20:54 IST