Last Updated:January 19, 2025, 14:07 IST
भोजपुर जिले के 190 निजी विद्यालयों को झेलना पड़ सकता है राज्य सरकार की बड़ी कार्यवाई.25 प्रतिशत जरूरतमंदों को नामांकन नही देने. उससे जुड़ी जानकारी शिक्षा विभाग को प्रदान नही करने के वजह से शिक्षा विभाग ने राज्य मुख्यालय को लिख दिया है.
भोजपुर जिले के 190 निजी विद्यालयों को झेलना पड़ सकता है. राज्य सरकार की बड़ी कार्यवाई. 25 प्रतिशत जरूरतमंदों को नामांकन नही देने और उससे जुड़ी जानकारी शिक्षा विभाग को प्रदान नही करने के वजह से शिक्षा विभाग ने राज्य मुख्यालय को लिख दिया है.
अब शिक्षा विभाग को पत्र का इंतेजार है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 25 प्रतिशत जरूरतमंद या गरीब बच्चों का नि:शुल्क नामांकन जिले के 190 निजी विद्यालय नहीं करना चाहते हैं. इस कारण उन्होंने शिक्षा विभाग के द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद भी अपने स्कूल में सीटों की जानकारी नहीं सौंपी है.
190 निजी स्कूलों पर गिरेगी गाज
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने इन सभी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के लिए राज्य मुख्यालय को अनुशंसा वाला पत्र भेज दिया है. अब इन सभी के खिलाफ राज्य मुख्यालय से जुर्माना या इनका निबंधन और यूडाइस कोड रद होने का निर्देश आ सकता है. भोजपुर जिले में लगभग 425 निजी विद्यालयों का निबंधन हुआ है. ये सभी प्रत्येक वर्ष गरीब या जरूरतमंद बच्चों का 25 प्रतिशत नामांकन करने के नाम पर सरकारी अनुदान का लाभ लेते हैं. इन सभी के द्वारा 25 प्रतिशत सीटों की जानकारी दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग के द्वारा इन सभी के विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन जमा किए गए बच्चों को भेजता है.
गरीब बच्चों का 25% नामांकन
शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ चंदन प्रभाकर ने बताया कि बार-बार रिक्त सीटों की संख्या मांगे जाने के बाद भी जानकारी नहीं देने से इन विद्यालयों में जरूरतमंद या गरीब बच्चों का 25% नामांकन होने में परेशानी होगी. इससे बचने के लिए शिक्षा विभाग पहले से ही सतर्क रहते हुए सीटों की संख्या की मांग की जा रही है.उन्होंने ने बताया जिले में लगभग 190 निजी स्कूलों के द्वारा नामांकन क्षमता की जानकारी नहीं दी गई है.बार-बार मांगे जाने के बाद भी नहीं देने के बाद इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य मुख्यालय को लिख दिया गया है.
राज्य सरकार कर रही है कार्रवाई
रिक्त सीटों की संख्या देने में छोटे-छोटे स्कूल ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े संस्थान भी काफी लापरवाही कर रहे हैं. अब इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरनी जल्द ही शुरू हो जाएगी. कारवाई होने की सूचना से लापरवाह इन सभी शिक्षण संस्थानों में हड़कंप मच गया है. भोजपुर जिले में डीएवी पब्लिक स्कूल जैसी नामी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ 190 स्कूलों ने अपने यहां रिक्त सीटों की जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं दी है. जिले के आरा सदर प्रखंड में 46, पीरो में 21, शाहपुर में 19, बिहिया व अगिआंव में 17-17, उदवंतनगर में 15,जगदीशपुर में 13, बड़हरा और कोईलवर में 9-9, तरारी में 5 व सहार के 6, संदेश और गड़हनी में 2-2 तथा चरपोखरी में 1 समेत 190 स्कूलों ने अपने यहां सीट की जानकारी शेयर नहीं की है.
First Published :
January 19, 2025, 14:07 IST