भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शनिवार को शहर के 30 बड़े रिहायशी इलाकों और मार्केट में बिजली कटौती का बड़ा असर दिखेगा.भोपाल शहर के इन इलाकों में बिजली कंपनी सुधार और मरम्मत कार्य के चलते 1 से लेकर 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखेगी. Local 18 की इस रिपोर्ट से जानिए कहीं आपके इलाके में भी तो नही दिखेगा इस बिजली कटौती का असर? जानें
इन इलाकों में बिजली कटौती का असर
भोपाल में आज 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इनमें राजधानी का बैरागढ़ गांव, इंडस टाउन कॉलोनी, शिवाजी नगर, भोजपुर, रामेश्वरम के साथ-साथ और भी कई इलाकों में अधिकतम 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
इतने से इतने तक गुल रहेगी लाइट
राजधानी भोपाल में शनिवार को जहां सबसे पहले बिजली सप्लाई बंद रहेगी. उसमें पहले नंबर पर भोपाल के रामेश्वरम, गुलाबी नगर और इसके साथ कुछ इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली नही रहेगी. इसके बाद भोपाल में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक हेवेंस लाइफ कॉलोनी समेट कुछ पड़ोसी इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इसके साथ ही आज शनिवार के दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिवाजी नगर, भोजपुर, जेल हिल्स, विट्ठल मार्केट, ई-2, 3, 4 और कुछ एरिया में बिजली गुल रहेगी.
यहां भी पड़ेगा असर
भोपाल में आज शनिवार को 1 से लेकर 5 घंटे तक जिन 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें मेपल ट्री का इलाका भी शामिल है, जहां सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी. इसके अलावा सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री के इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी. इसके बाद सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक रजत विहार, भेल संगम, आदि परिसर, कृष्णा इनक्लेव समेत कुछ इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इसके साथ ही साथ दोपहर 1.30 से 3 बजे तक इंडस टाउन कॉलोनी के फेस-1, 2, 3, 4, 5 और हरि गंगा नगर, रॉयल विला और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली कटौती रहेगी.
Editor- Anuj Singh
Tags: Bhopal news, Breaking News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 06:23 IST