Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 24, 2025, 20:04 IST
Uttarakhand Waqf Board Education Plan : सीबीएसई के सिलेबस पर आधारित ये मदरसा, जिसमें बच्चों को गणित और विज्ञान के साथ मजहबी तालीम भी आधुनिक तरीके से दी जाएगी. इसका उद्घाटन मार्च में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...और पढ़ें
देहरादून के मॉडर्न मदरसे के छात्र पढ़ेंगे उर्दू के साथ संस्कृत
हाइलाइट्स
- राम, कृष्ण, बुद्ध और मोहम्मद साहब के बारे में दी जाएगी शिक्षा.
- मदरसे में संस्कृत वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाई जाएगी.
- रिटायर्ड फौजी छात्रों को राष्ट्रवादी सोच और नैतिक मूल्य सिखाएंगे.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देेहरादून में जल्द ही एक अनोखी पहल देखने को मिलेगी. यहां मार्च महीने में देश के सबसे मॉडर्न मदरसे का शुभारंभ होने जा रहा है. डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर शुरू हो रहे इस मदरसे में पारंपरिक तालीम के साथ-साथ आधुनिक पढ़ाई के बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं. इस मदरसे का परिसर देखने लायक होगा. इसे देशभक्ति की भावना से प्रेरित डिजाइन में बनाया गया है. एंट्री करते ही दीवारों पर राष्ट्रवादी सोच को दर्शाने वाली तस्वीरें आपका ध्यान खींच लेंगी. यहां के क्लासरूम में स्मार्ट एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां बच्चों को डिजिटल तरीके से पढ़ाया जाएगा.
बनेगा ऑप्शनल सब्जेक्ट
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया कि इस मॉडर्न मदरसे में संस्कृत को एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल किया गया है. छात्रों को रिटायर्ड फौजी राष्ट्रवादी सोच और नैतिक मूल्यों के पाठ पढ़ाएंगे. ये मदरसा सीबीएसई के सिलेबस पर आधारित होगा, जिसमें बच्चों को गणित, विज्ञान और अन्य विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी. मजहबी तालीम भी आधुनिक तरीके से दी जाएगी.
मुख्यमंत्री काटेंगे फीता
इस अत्याधुनिक मदरसे का उद्घाटन मार्च में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. यहां छात्रों को राम, कृष्ण, महात्मा बुद्ध, गुरु नानक, प्रभु ईसा मसीह और मोहम्मद साहब जैसी महान विभूतियों के बारे में पढ़ाया जाएगा. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया कि राज्य में ऐसे मदरसे और खोले जाएंगे. इनका उद्देश्य मुस्लिम छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रवादी सोच और नैतिक मूल्यों से जोड़ना है.
इतने मदरसे यहां
हाल ही में प्रदेश में मदरसों का सर्वे भी किया गया, जिसमें छात्रों की स्थिति और गैर-पंजीकृत मदरसों की पहचान की गई. उत्तराखंड में कुल 419 मदरसे पंजीकृत हैं, जिनमें से वक्फ बोर्ड वर्तमान में 117 मदरसे चलाता है.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 24, 2025, 20:04 IST
मदरसे के छात्र पढ़ेंगे संस्कृत; सीखेंगे देशभक्ति, देखें वक्फ का पूरा प्लान