मनमोहक नजारें, सुंदर झील-झरने, खूबसूरती मोह लेगी मन! पूछेंगे क्या यह बिहार है?

21 hours ago 1
बिहार के रोहतास और कैमूर के सीमावर्ती इलाकों में स्थित दुर्गावती जलाशय को करमचट डैम भी कहते हैं. बिहार के रोहतास और कैमूर के सीमावर्ती इलाकों में स्थित दुर्गावती जलाशय को करमचट डैम भी कहते हैं.

पटना. अगर बिहार में आपको कहीं प्रकृति का अद्भुत नजारा देखना है तो एक बार रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड क्षेत्र में स्थित दुर्गावती जलाशय चले आइए. यहां का सुंदर नजारा आपका मन मोह लेगा. दुर्गावती जलाशय को करमचट डैम भी कहते हैं. कैमूर की खड़ी पहाड़ी के बीच स्थित सुंदर झील दूर-दूर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस झील में आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं. अब केंद्र सरकार ने करमचट डैम के विकास के लिए 49.51 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. ताकि इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के रूप में इसका विकास किया जा सके.

बता दें, करमचट डैम का निर्माण दुर्गावती नदी के ऊपर हुआ है. दरअसल कैमूर पहाड़ी से निकलने वाले पानी को एक जगह एकत्र करके इससे रोहतास और कैमूर के इलाके में सिंचाई की जाती है. लगभग 35 साल के लंबे इंतजार के बाद इस डैम का निर्माण हो सका. लेकिन, इस डैम के बनने के बाद यहां की सुंदरता देखते बनती है. ऐसे में दूर-दूर से अब पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब

अब चुकी इसे ‘इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब’ के रूप में विकसित किया जाएगा तो यहां का तेजी से विकास होगा. पार्क, रेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट के अलावा आवागमन के साधन को विकसित किया जाएगा. पर्यटन एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयास से इलाके में पर्यटन का विकास होगा. जिससे समृद्धि आएगी. पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाले गोविंद नारायण सिंह कहते हैं कि रोहतास कैमूर का इलाका काफी समृद्ध है. इसे इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है.

50 करोड़ की लागत से होगा विकास

बता दें, करमचट डैम रोहतास और कैमूर जिला के सीमावर्ती इलाके में स्थित है. पहले से ही यह इलाका काफी सुंदर है. प्राकृतिक रूप से सुंदर पहाड़ों और झरनों से घिरे होने के कारण यहां की सुंदरता काफी बढ़ जाती है. यहां दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे रोजगार सृजन होगा और लोगों की गतिविधियां बढ़ेंगी.

Tags: Bihar quality today, Free Tourism, Rohtas Nagar

FIRST PUBLISHED :

December 3, 2024, 16:04 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article