Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 07, 2025, 08:57 IST
CM Nayab Saini Maha Kumbh Visit: महाकुंभ मेले में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने त्रिवेणी में स्नान किया, रुद्राक्ष खरीदे और प्रयागराज में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
![महाकुंभ में अलग अंदाज में दिखे CM...रुद्राक्ष बेचने वाली लड़की से क्या बात की? महाकुंभ में अलग अंदाज में दिखे CM...रुद्राक्ष बेचने वाली लड़की से क्या बात की?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/CM-nayab-Saini-Maha-Kumbh-Visist-2025-02-4e81a5efabf9fed91f10ea1af46a5f6e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाकुंभ में सीएम नायब सिंह सैनी ने लगाई डूबकी.
चंडीगढ़/महाकुंभ. महाकुंभ मेले में पहुंचे हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद उन्होंने न केवल लोगों के साथ तस्वीर खिंचवाई, बल्कि मेले में कुछ जगहों पर रुककर आम लोगों से भी बातचीत की.
दरअसल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का काफिला जब अरैल पक्का घाट से आगे बढ़ रहा था तो एकाएक उनकी कर बीच में ही रुक गई. सीएम नायब सिंह सैनी कार उतरकर सीधे सड़क किनारे रुद्राक्ष बेचने वाली एक लड़की की दुकान पहुंच गए. उन्होंने रुद्राक्ष बेचने वाली लड़की से बातचीत की और उससे पांच रुद्राक्ष भी खरीदे. हालांकि, लड़की ने रुद्राक्ष की कोई कीमत नहीं बताई थी और उससे पहले ही उन्होंने 500- 500 के दो नोट यानी हजार रुपये लड़की की और बढ़ा दिए. उन्होंने उसे रुपये रखने के लिए कहा और कुछ लोगों के साथ तस्वीर खिंचवाकर कर आगे बढ़ गए. उनका यह अंदाज महाकुंभ मेले में आए लोगों को भी खूब पसंद आया.
मेले में रुद्राक्ष बेचने वाली इस लड़की से जब न्यूज़ 18 ने बात की तो उसने बताया कि उसका नाम सनसिल है. वह मध्य प्रदेश के कटनी जबलपुर से अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष और मालाएं बेचने के लिए आई हैं. सनसिल ने बताया कि उसके रुद्राक्ष की कीमत महज 200 रुपये ही थी, लेकिन हरियाणा के सीएम दरियादिली दिखाते हुए उसे 800 रुपए ज्यादा देकर चले गए. सनसिल भी आज अच्छी आमदनी होने की वजह से बेहद खुश नजर आई.
सीएम नायब सिंह सैनी ने महाकुंभ प्रयागराज की तस्वीरें शेयर की. सीएम ने कहा कि प्रयागराज में निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंदगिरि महाराजश्री और श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर राघवेन्द्र भारती जी महाराज का सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया. इस शुभ अवसर पर प्रदेश के अपने परिवारजनों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इसके अलावा, पवित्र संगमनगरी प्रयागराज महाकुंभ में गीता मनीषी श्रद्धेय ज्ञानानंद जी महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ. मोक्षदायिनी माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है. हर-हर गंगे.
सीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज मां गंगा,यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में सपरिवार स्नान करने का परम सौभाग्य मिला.
सीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आज मां गंगा,यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में सपरिवार स्नान करने का परम सौभाग्य मिला. पवित्र स्नान के बाद मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना की. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल आयोजन जिस तरीके से किया गया है,उसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं. यह ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण महाकुंभ पीढ़ियों तक सनातन धर्म के स्वर्णिम काल की गौरवगाथा का प्रत्यक्ष प्रमाण बनेगा. हमारी प्राचीन सनातन परंपरा और महान सांस्कृतिक विरासत को अभिव्यक्त करते इस भव्य महाकुंभ में दुनियाभर के लोग भारत के वैभव से पुनः साक्षात्कार ग्रहण कर रहे हैं.
First Published :
February 07, 2025, 08:57 IST