Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 11:09 IST
Sheep Business Idea: गाय, भैंस और बकरी ही नहीं, मोटी कमाई करने के लिए भेड़ पालन किया जा सकता है. कई किसान भेड़ पालन कर 'लखपति' बन गए हैं.
भेड़ पालन
हाइलाइट्स
- भेड़ पालन से कम लागत में अधिक मुनाफा होता है.
- 50 हजार रुपए से भेड़ पालन शुरू कर सकते हैं.
- भेड़ का मांस और गोबर की अधिक मांग है.
Sheep Business Idea: यूपी के लखीमपुर जिले में किसान अपनी आय को दोगुनी करने के लिए अब भेड़ पालन तेजी से कर रहे हैं. भेड़ पालन करने से अच्छा-खासा मुनाफा भी हो रहा है. कई किसान डेयरी प्रोडक्ट के लिए गाय-भैंस का पालन कर रहे हैं. तो कोई मांस का कारोबार करने के लिए बकरी को पालन कर रहे हैं. लेकिन अब आम किसानों के बीच भेड़ पालन भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
इसमें कम लागत में ज्यादा मुनाफा होता है. इसके मांस के बहुत अधिक डिमांड है. इसलिए किसान अब भेड़ पालन कर रहे हैं
भेड़ पालन से करें मोटी कमाई
किसान गुरुदयाल पाल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि 50 हजार रुपए से 10 भेड़ पालन का कार्य शुरू किया था. वहीं अब हमारे पास करीब 100 भेड़ हो गई है भेड़ पालन से हमें लाखों रुपए का मुनाफा भी हो रहा है. इसके अलावा भेड़ का गोबर भी बहुत अच्छा उर्वरक माना जाता है.
लाखों कमाने का अच्छा मौका
इसका उपयोग खेतों की उत्पादकता को बढ़ाता है. भेड़ कृषि अयोग्य भूमि में चरती हैं. कई खरपतवार आदि अनावश्यक घासों का उपयोग करती है. उंचाई पर स्थित चरागाह जो कि अन्य पशुओं के अयोग्य है, उसका उपयोग भी करती हैं. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे लाखों की कमाई करना चाहते हैं तो आप भेड़ पालन भी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – 1 पेड़ पर उगती है 25 किलो सब्जी…किसान में लगाया तगड़ा जुगाड़, कमाई इतनी कि नोट गिनना मुश्किल!
किसान गुरुदयाल ने बताया कि भेड़ मांस गर्म होता है, इसलिए सर्दियों में भेड़ों की डिमांड भी बढ़ जाती है. किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि भेड़ खरीदने के लिए बाहर से व्यापारी आते हैं और भेड़ों को खरीद कर जम्मू कश्मीर ले जाते हैं.
Location :
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 11:09 IST
गाय भैंस और बकरी नहीं...इस पशु को पालने से 'लखपति' बन जाएंगे आप