Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 07, 2025, 14:08 IST
Rajnigandha Flowering : रजनीगंधा फूल अपने सुगंध के कारण काफी लोकप्रिय है.वही रजनीगंधा फूल का उपयोग लोग गुलदस्ता बनाने में, माला बनाने में, महिलाओं के बालों में लगाने के अलावे शादी- विवाह मंडप सहित अन्य कई सजावट...और पढ़ें
रजनीगंधा फूल की खेती से किसान कमा रहे मुनाफा
हाइलाइट्स
- रजनीगंधा फूल की खेती से अधिक मुनाफा मिलता है.
- शशि कुमार ने 32000 की लागत से 2 लाख कमाए.
- रजनीगंधा फूल की खेती में सिंचाई महत्वपूर्ण है.
पूर्णिया : रजनीगंधा फूल अपने सुगंध के कारण काफी लोकप्रिय है.वही रजनीगंधा फूल का उपयोग लोग गुलदस्ता बनाने में, माला बनाने में, महिलाओं के बालों में लगाने के अलावे शादी- विवाह मंडप सहित अन्य कई सजावटी कार्य में रजनीगंधा फूलों का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. जिस कारण बाजार में रजनीगंधा फूलों की कीमत हर समय अधिक रहती है और बाजार में डिमांड भी हमेशा बना रहता है.
पुरानी खेती को छोड़ नये खेती से कमाये मुनाफा
कई किसान अब पारंपरिक फसलों की खेती में हो रहे लगातार नुकसान को देखते हुए किसान अब नई-नई खेती अपना रहे हैं. ऐसे में पूर्णिया जिला के कचहरी बलूवा के रहने वाले किसान शशि कुमार कहते हैं कि पहले वह भी पारंपरिक खेती पर निर्भर रहते थे लेकिन पारंपरिक खेती से उन्हें कम मुनाफा होता था. इसलिए उन्होंने इस बार अपने खेत में नई खेती की है. हालांकि वह कहते हैं कि पूर्णिया जिला के कई किसान गेंदा गुलाब एवं अन्य कई फूलों की खेती करते हैं लेकिन रजनीगंधा फूल की खेती उन्होंने पहली बार पूर्णिया जिला में रहकर अपने खेत में की है.
गुजरात से फूल के पौधे मंगाकर की खेती
हालांकि उन्होंने कहा रजनीगंधा फूल की खेती देखने दूर-दूर से लोग उनके खेत पर पहुंचते हैं. वही रजनीगंधा फूल की खेती से उनका पूरा गांव खुशबू से महकने लगता है.उन्होंने कहा रजनीगंधा की खेती कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती है. उन्होंने कहा पहली बार गुजरात से 17000 रजनीगंधा फूल के पौधे मंगाये और उन पौधों को अपने खेतों में लगाया और यह फूल 3 महीने बाद रजनीगंधा का फूल से पूरा खेत भर गया. इसके बाद वह अपने खेत में लगे रजनीगंधा फूल को काटकर बेच दिया करता था.हालांकि वह कहते हैं कि रजनीगंधा फूल की बाजार में कीमत अच्छी मिल जाती है. वहीं यह रजनीगंधा फूल दो अलग-अलग तरह से बेचते हैं.
पूरा कली बेचने पर मिलता 200 तक मुनाफा
रजनीगंधा फूल की पूरी डंटल बेचने पर उन्हें ज्यादा मुनाफा होता है और रजनीगंधा फूल के एक-एक फूल को बेचने पर उन्हें महज 5 से 10 तक मिल जाता हैं जबकि पूरी कली बेचने पर उन्हे 150 से 200 तक का मुनाफा होता है. उन्होंने कहा कि रजनीगंधा फूल की खेती मे लगभग 32000 की लागत आई और अगले 4 महीने में 2 लाख से अधिक का मुनाफा कमाया है.
आप भी रजनीगंधा फूल की खेती से बन सकते है जल्दी लखपति
पूर्णिया के युवा किसान शशि कुमार कहते हैं कि अभी के समय में किसान भाइयों को अपने खेत में नई-नई खेती का प्रयोग जरूर करना चाहिए. जिससे उन्हें कम लागत में अधिक मुनाफा हो साथ ही साथ खेती करने के तरीके भी सीखें. हालाँकि उन्होंने कहा कि रजनीगंधा फूल की खेती करना बहुत ही आसान है.वही इसे लगाने के दौरान ही कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है लेकिन लग जाने के बाद इस फूल की खेती बहुत आसान हो जाती है. वहीं इसकी खेती में सबसे ज्यादा सिंचाई की जरूरत होती है. ऐसे में इस समय-समय पर अगर सिंचाई किया जाए तो निश्चित तौर पर रजनीगंधा फूल का अच्छा और बेहतर फलन होगा. जिससे किसानों को कम समय में अधिक मुनाफा मिलेगा. वही कोई भी किसान रजनीगंधा फूलों की खेती कर कम समय में जल्दी लखपति बन सकते हैं.
First Published :
February 07, 2025, 14:08 IST
रजनीगंधा फूलों की खेती कर इस किसान की तरह आप भी बन सकते हैं जल्दी लखपति