Last Updated:February 07, 2025, 14:07 IST
जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी और महिंद्रा ने ग्रोथ दर्ज की, जबकि हुंडई और टाटा मोटर्स की सेल्स में गिरावट आई। मारुति की सेल्स 0.6% बढ़कर 2,12,251 यूनिट्स हो गई।
![टाटा हो या हुंडई, इस कंपनी ने सबके छुड़ा दिए छक्के! बनी इंडिया का नंबर 1 टाटा हो या हुंडई, इस कंपनी ने सबके छुड़ा दिए छक्के! बनी इंडिया का नंबर 1](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/maruti-cars-2025-02-05bba8437298bb26dd2f065b228cbdfc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जनवरी 2025 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा कार सेल कीं.
नई दिल्ली. भारत के टॉप कार निर्माताओं ने जनवरी 2025 की सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने ग्रोथ दर्ज की, जबकि हुंडई और टाटा मोटर्स में गिरावट देखी गई. हर महीने की तरह जनवरी में भी मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी रही. जनवरी में मारुति कारखानों से व्हीकल्स की डिस्पैच साल-दर-साल (YoY) 0.6 प्रतिशत बढ़कर 2,12,251 यूनिट्स हो गई. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने जनवरी 2024 में कुल 1,99,364 यूनिट्स का डिस्पैच किया था.
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा, पिछले महीने कुल डोमेस्टिर पैसेंजर कारों की सेल 1,73,599 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले की अवधि में 1,66,802 यूनिट्स थी, जो 4.07 प्रतिशत की ग्रोथ है. पिछले महीने निर्यात बढ़कर 27,100 यूनिट्स हो गया, जो एक साल पहले 23,921 यूनिट्स था.
हुंडई की सेल घटी
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा कि जनवरी में उसकी कुल सेल साल-दर-साल 3 प्रतिशत घटकर 65,603 यूनिट्स रह गई. कंपनी ने जनवरी 2024 में 67,615 व्हीकल्स भेजे थे. हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ऑटोमेकर ने पिछले महीने अपने डोमेस्टिक मार्केट में 54,003 यूनिट्स बेचीं, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 57,115 यूनिट्सथीं. जनवरी 2024 में 10,500 व्हीकल्स के मुकाबले पिछले महीने निर्यात 11,600 यूनिट्स रहा.
टाटा की सेल भी 7 पर्सेंट गिरी
टाटा मोटर्स ने कहा कि जनवरी में उसका कुल वाहन डिस्पैच साल-दर-साल 7 प्रतिशत घटकर 80,304 यूनिट्स रह गया. ऑटो प्रमुख ने जनवरी 2024 में 86,125 यूनिट्स भेजीं. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कुल घरेलू सेल पिछले महीने साल-दर-साल 7 प्रतिशत घटकर 78,159 यूनिट्स रह गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 84,276 यूनिट्स थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 14:07 IST