Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 07, 2025, 14:08 IST
Rajasthan Vidhansabha Budget Session : राजस्थान की 16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र का पहला चरण आज पूरा हो जाएगा. इस पहले चरण के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सदन में नजर आईं. सचिन पायलट भी महज एक ही ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत सदन में नहीं दिखे।
- सचिन पायलट केवल एक दिन सदन में आए।
- गहलोत और राजे की अनुपस्थिति चर्चा का विषय।
जयपुर. राजस्थान की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. यह 16 वीं विधानसभा का तीसरा सत्र है. इस सत्र का पहला चरण आज पूरा हो जाएगा. सत्र के पहले चरण का अंतिम दिन बेहद हंगामेदार रहा है. सदन में बार-बार हंगामा होने के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है. इस पूरे चरण में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत कहीं नजर नहीं आए. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी केवल एक ही दिन सदन में दिखाई दिए.
16वीं विधानसभा का यह बजट बीते 31 जनवरी को शुरू हुआ था. पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण और दिवगंत नेताओं के लिए शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद शनिवार और रविवार का अवकाश का आ गया था. फिर सदन दो दिन चला और देवनारायण जंयती के दिन विधानसभा में अवकाश रहा.
गहलोत और राजे की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है
उसके बाद चार फरवरी को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस हुई. विपक्ष ने सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरा. वाद विवाद के दौरान कई बार तनाव भी हुआ. करीब पांच दिन चले सदन में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत एक बार भी नजर नहीं आए. गहलोत और राजे की अनुपस्थिति विधायकों के बीच चर्चा का विषय बनी रही. राजे ने एक दिन पहले झुंझुनूं जाकर शांकभंरी माता के दर्शन किए हैं.
पायलट और किरोड़ीलाल भी एक-एक बार आए
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक दिन कुछ समय के लिए सदन में दिखाई दिए. लेकिन बाद में वो भी नजर नहीं आए. इनके अलावा भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी पहले दिन के बाद सदन में नहीं आए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमित मांगी थी. उनका यह आग्रह सदन में स्वीकार कर लिया गया था. लेकिन इस पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस उखड़ गई और उसके विधायकों ने हंगामा मचा दिया. पहले दिन के बाद मीणा भी सदन नहीं पहुंचे. आज नेता प्रतिपक्ष के उद्धबोधन और सीएम के जवाब देने के बाद सदन को 18 फरवरी तक स्थगित हो जाएगा. उसके बाद 19 फरवरी को बजट आएगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 07, 2025, 14:08 IST