Last Updated:February 07, 2025, 11:15 IST
वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले एक आशिक ने अपने टूटे दिल का दर्द पोस्टर में लिखकर दीवारों पर चिपका दिया. कटनी के एक मोहल्ले में आधी रात चिपकाए गए ये पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं.
![आशिक ने आधी रात मोहल्ले में चिपकाए पोस्टर, लिखा बेवफाई का दर्द आशिक ने आधी रात मोहल्ले में चिपकाए पोस्टर, लिखा बेवफाई का दर्द](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/bewafa-yashita-1-2025-02-d62ff0c9fb55c917635f9d0d878b4ba8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
प्रेमी ने शहर के अलग-अलग जगहों पर चिपकाए पोस्टर (इमेज- सोशल मीडिया)
वैलेंटाइन वीक को लेकर प्रेमी जोड़ों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. सात दिनों के इस त्यौहार में अलग-अलग दिन अलग तरीकों से प्यार का इजहार किया जाता है. लेकिन जब इसके ठीक पहले आपका रिश्ता टूट जाए तो दर्द कुछ अलग ही तरह का महसूस होता है. कोई प्रेमी अपने गम को आंसुओं में बहा देता है तो कोई बदले की भावना से भर जाता है.
कटनी में लोगों ने जब शहर के दीवारों पर अचानक एक पोस्टर चिपका देखा तो हैरान रह गए. इस पोस्टर को दिल टूटे एक आशिक ने हर तरफ चिपका दिया था. इस पोस्टर के जरिये आशिक ने अपने टूटे दिल की कहानी लिखी थी. यशिता नाम की लड़की के लिए उसने टूटे दिल से संदेश लिखकर शहर के अलग-अल्लाह हिस्सों में चिपका दिया. आते-जाते हर कोई अब प्रेमी के दुखी दिल की फ़रियाद पढ़ रहा है.
लिखी ऐसी बात
सोशल मीडिया पर इस आशिक का दर्द भरा पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. पोस्टर में शख्स ने अपनी प्रेमिका का नाम यशिता लिखा है. साथ ही लिखा कि तू थोड़ा और जलील कर, इस दिल में अभी तेरा प्यार बाकी है. पोस्टर देखने के ऐसा लग रहा है कि शख्स का अभी अभी ब्रेकअप हुआ है और वो अपने दर्द से उबरने की कोशिश कर रहा है.
लोगों ने पुलिस में की शिकायत
पोस्टर को लेकर कई लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है. आसपास के लोगों ने इसपर कमेंट करते हुए कहा कि किसी लड़की का नाम लिखकर उसे ऐसे बदनाम करना सही नहीं है. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर किसने और किसके लिए लगाया था. लेकिन लोगों में इस पोस्टर को लेकर खूब चर्चा हो रही है. वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़े इस पोस्टर को खूब शेयर कर रहे हैं.
First Published :
February 07, 2025, 11:15 IST