महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार आमने -सामने
नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं. इस बार सूबे में चुनाव पूरी तरह से दो गठबंधन के बीच है. एक तरफ जहां महायुति गठबंधन है तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी.हालांकि, बीते कुछ दिनों महायुति गठबंधन के नेता खासे चर्चाओं में बने हुए हैं. चनाव प्रचार के दौरान ही बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अजित पवार के बीच जुबानी जंग चल रही है. देवेंद्र फडणवीस ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर अजति पवार के बयान का जवाब दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दशकों तक अजित पवार ऐसी विचारधाराओं के साथ रहे हैं जो सेक्युलर और हिंदू विरोध हैं. खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वालों में कोई वास्तविक धर्मनिरपेक्षता नहीं है. वे ऐसे लोगों के साथ रहे हैं, जिनके लिए हिंदुत्व का विरोध करना ही धर्मनिरपेक्षता है.
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि अजित पवार को अभी जनता का मूड समझने में थोड़ा समय लगेगा. ये लोग या तो जनता की भावना को नहीं समझ पाए या इस बयान का मतलब नहीं समझ पाए या शायद बोलते समय कुछ और ही कहना चाहते थे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024