Maharashtra Chunav Result date: महाराष्ट्र में मतदान संपन्न हो गया. एग्जिट पोल ने नतीजों की भविष्यवाणी कर दी. अब फाइनल रिजल्ट का इंतजार है. महाराष्ट्र की जनता ने 20 नवंबर यानी बुधवार को जमकर वोटिंग की. वोटरों ने ऐसा जोश दिखाया कि 30 साल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बन गया. जी हां, महाराष्ट्र ने वोटिंग के मामले में कई चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में 65.02% वोटिंग हुई. 1995 के बाद यह सबसे अधिक वोटिंग है. 1995 के विधानसभा चुनाव में 71.7 फीसदी वोट पड़े थे. उस चुनाव में एक और खास बात हुई थी. वह थी पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार.
दिलचस्प है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 2014 के लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा है. 2014 लोकसभा चुनाव में 61.39 फीसदी वोट पड़े थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में 61.4% वोटिंग हुई थी. इस तरह महाराष्ट्र की जनता ने वोटिंग के प्रति अवेयरनेस को दिखाया है. राज्य में बड़े-बड़े स्टार्स, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोगों से वोट डालने की अपील की थी. साथ ही चुनाव आयोग ने वोटरों की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर अच्छे इंतज़ाम किए थे. इसका असर हुआ कि महाराष्ट्र में इस साल बंपर वोटिंग हुई, जो 1995 के बाद सबसे अधिक है. तो चलिए जानते हैं 1995 के विधानसभा चुनाव में रिजल्ट कैसा रहा था.
1995 के चुनाव में क्या हुआ था
दरअसल, महाराष्ट्र में साल 1995 में दो चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे. पहले चरण की वोटिंग 12 फरवरी तो दूसरे चरण का मतदान 9 मार्च को हुआ था. 13 मार्च को नतीजे आए थे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना युती गठबंधन बनाम कांग्रेस के बीच था. 1995 में जब बंपर वोटिंग 71.69 फीसदी हुई थी तो जनादेश शिवेसना के पक्ष में आया था. उस वक्त शिवसेना की सरकार बनी थी और मनोहर जोशी मुख्यमंत्री बने थे. उस वक्त अविभाजित शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन था. 1995 का चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि महाराष्ट्र में पहली बार गैर कांग्रेस सरकार बनी थी.
1995 में किसका-क्या हाल?
1995 के महाराष्ट्र में चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. मगर शिवसेना और भाजपा गठबंधन सरकार बनाने में कामयाब रही थी. उस वक्त शिवसेना को 73 और बीजेपी को 65 सीटें हासिल हुई थीं. वहीं, वोट फीसदी की बात करें तो कांग्रेस को 31 फीसदी और शिवसेना 16.4 और भाजपा को 12.8 फीसदी वोट मिले थे. उस चुनाव में कोल वोटरों की संख्या 5,50,93,862 थी और 3,94,98,861 ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया था.
बहरहाल, महाराष्ट्र अबकी बार किसकी सरकार बनेगी, 23 नवंबर को तय हो जाएगा. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजे महायुति के पक्ष में हैं. किस जिले में कितनी फिसदी वोटिंग हुई, नीचे सिलसिलेवार तरीके से जानिए.
किस जिले में कितने फीसदी मतदान?
अहमदनगर- 71.73 प्रतिशत,
अकोला-64.98 प्रतिशत,
अमरावती 65.57 प्रतिशत,
औरंगाबाद- 68.89 प्रतिशत,
बीड- 67.79 प्रतिशत,
भंडारा – 69.42 प्रतिशत,
बुलढाणा – 70.32 प्रतिशत,
चंद्रपुर- 71.27 प्रतिशत,
धुले – 64.70 प्रतिशत,
गढ़चिरौली – 73.68 प्रतिशत,
गोंदिया – 69.53 प्रतिशत,
हिंगोली – 71.10 प्रतिशत,
जलगांव – 64.42 प्रतिशत,
जालना – 72.30 प्रतिशत,
कोल्हापुर – 76.25 प्रतिशत,
लातूर – 66.92 प्रतिशत,
मुंबई शहर- 52.07 प्रतिशत,
मुंबई उपनगर -55.77 प्रतिशत,
नागपुर – 60.49 प्रतिशत,
नांदेड़ – 64.92 प्रतिशत,
नंदुरबार- 69.15 प्रतिशत,
नासिक – 67.57 प्रतिशत,
उस्मानाबाद – 64.27 प्रतिशत,
पालघर – 65.95 प्रतिशत,
परभणी – 70.38 प्रतिशत,
पुणे – 61.05 प्रतिशत,
रायगढ़ – 67.23 प्रतिशत,
रत्नागिरी – 64.55 प्रतिशत,
सांगली – 71.89 प्रतिशत,
सतारा – 71.71 प्रतिशत,
सिंधुदुर्ग – 68.40 प्रतिशत,
सोलापुर – 67.36 प्रतिशत,
ठाणे – 56.05 प्रतिशत,
वर्धा – 68.30 प्रतिशत,
वाशिम – 66.01 प्रतिशत,
यवतमाल- 69.02 फीसदी
टोटल वोटिंग- 65.11 फीसदी
Tags: Exit poll, Maharashtra Elections, Maharashtra News, US News
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:53 IST