Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र की जनता बहुत स्मार्ट है. उसने विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में यह दिखा दिया है. इस बीच महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. लेकिन, यहां की कहानी भी रोचक है. बीते 26 अगस्त को कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के कारण नांदेड़ में उपचुनाव कराया गया. कांग्रेस ने वसंतराव चव्हाण के बेटे रविंद्र चव्हाण को टिकट दिया. वह मात्र 1457 वोटों से विजयी हुए. उन्होंने भाजपा के संतुकराव हंबार्डे को हराया.
लेकिन, इस संसदीय क्षेत्र की सभी छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस हार गई है. यानी जनता ने लोकसभा में कांग्रेस और विधानसभा में भाजपा गठबंधन को जीत दिलाई. इन विधानसभा सीटों के नाम हैं- भोकर, नांदेड़ नॉर्थ, नांदेड़ साउथ, नैगांव, डेगपुर और मुखेड.
नांदेड़ कांग्रेस दिग्गज नेता रहे अशोक चव्हाण का गढ़ रहा है. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पाला बदल लिया था. वह भाजपा में शामिल हो गए थे. इस विधानसभा चुनाव में भोकर से उनकी बेटी श्रीजया मैदान में थी. वह 50 हजार से अधिक वोटों से विजयी हुई हैं.
इसी तरह नांदेड़ नॉर्थ में शिवसेना के देवेंद्र राव कल्याणकर विजयी हुए हैं. नांदेड़ साउथ से शिवसेना के आनंद शंकर टिड़के, नैगांव से भाजपा के राजेश पवार, डेगलुरू से भाजपा के जितेश अंतापुरकर और मुखेड़ से भाजपा के तुषार गोविंदराव विजयी हुए हैं. मजेदार बात यह है कि इन छह में से पांच विधायकों ने बड़े अंतर जीत दर्ज की है.
Tags: Nanded election
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 07:36 IST