महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी की दुर्गति के बाद गठबंधन के दल अब अलग-अलग रास्ते पर चलने की योजना बना रहे हैं. इस कड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और उनके नेताओं ने एक खाका तैयार किया है. विधानसभा चुनाव में एमवीए की हिस्सा रही शिवसेना उद्धव गुट को 20 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को केवल 10 सीटें मिली हैं. जबकि करीब छह माह पहले लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था.
विधानसभा में बेहद खराब प्रदर्शन से तीनों पार्टियां अचंभित हैं. इस बीच शिवसेना उद्धव गुट ने अलग रास्ते पर चलने का संकेत दिया है. दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना है. राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव 2022 से लंबित हैं. इसमें सबसे अहम है बीएमसी चुनाव. बीएमसी देश का सबसे बड़ा निकाय है. इसका बजट देश के कई मझौले और छोटे राज्यों से ज्यादा है. सभी पार्टियों के लिए बीएमसी चुनाव प्रतिष्ठा का मुद्दा रहा है. मौजूदा वक्त में बीएमसी में उद्धव गुट की शिवसेना का दबदबा है. बीएमसी के लिए 227 पार्षद चुने जाते हैं.
उद्धव ठाकरे पर दबाव
विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए नेताओं ने उद्धव गुट से बीएमसी चुनाव अपने दम पर लड़ने की गुजारिश की है. शिवसेना उद्धव गुट के एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा कि कुछ नेताओं और पदाधिकारियों ने कहा है कि पार्टी को अपने दम पर खड़ा होने की जरूरत है. ऐसे में उसे सभी स्थानीय निकाय चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पार्टी नेताओं की इस मांग पर उद्धव ठाकरे जल्द फैसला ले सकते हैं. पार्टी नेता और कार्यकर्ता बीएमसी की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए गए हैं. उद्धव की शिवसेना के नेताओं का कहना है कि उन्हें सभी 227 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए और मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट देना चाहिए. बजाय इसके लिए वह कांग्रेस, एनसीपी शरद गुट और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करे.
दानवे ने कहा कि हम लोकसभा में साथ लड़े और अच्छी जीत हासिल की. लेकिन विधानसभा में वो फॉर्मूला नहीं चला. हमने ऐसी हार की उम्मीद नहीं की थी. इस कारण पार्टी के कार्यकर्ता अपने दम पर पार्टी को खड़ा करना चाहते हैं.
Tags: BMC Elections, Maharashtra Elections, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:52 IST