नई दिल्ली. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. बहुत जल्द ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में अल्लू अर्जुन चेन्नई में आयोजित एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने ‘पुष्पा 2: द रूल’ का गाना ‘किसिक’ का लॉन्च किया. इस दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया.
इंडियन एक्सप्रेंस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने बताया कि ‘गंगोत्री’ से डेब्यू करने के बाद उन्हें काम नहीं मिल रहा था. उस मुश्किल वक्त में सुकुमार ही थे, जिन्होंने उन पर विश्वास किया और यहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर साथ में काम की शुरुआत हुई.
डेब्यू के बाद नहीं मिल रहा था काम
इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर सुकुमार को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मैंने राघवेंद्र राव की फिल्म गंगोत्री से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था. उन्होंने सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन मैं एक एक्टर के तौर पर नहीं दे पाया. फिल्म की रिलीज के बाद कोई भी मेरे साथ काम करने के लिए नहीं आया. फिर, एक नए फिल्ममेकर (सुकुमार) मेरे पास आए और मुझे आर्या फिल्म ऑफर की. उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सुकुमार के प्रति जताया आभार
सुकुमार प्री-रिलीज इवेंट में मौजूद नहीं थे, क्योंकि वह फिल्म के मिक्सिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन एडिट में बिजी थे. अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, ‘जब मैं अपने करियर को देखता हूं और अगर मुझे उस एक व्यक्ति को चुनना हो, जिन्होंने मेरी जिंदगी को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वह सुकुमार ही होंगे. अभी भी वह पोस्ट-प्रोडक्शन में बिजी हैं, उनकी गैरमौजूदगी उनकी मौजूदगी से ज्यादा बोलती है. मुझे आपकी याद आ रही है, सुक्कू. हम सब एक साथ हैं.’
20 साल पहले साथ में शुरू किया काम
मालूम हो कि सुकुमार ने साल 2004 में फिल्म ‘आर्या’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म का सीक्वल ‘आर्या 2’ भी बनाया, जो साल 2009 में आई. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ही लीड रोल में थे. बॉक्स ऑफिस पर मूवी सुपरहिट साबित हुई थी.
इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’
बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ सुकुमार की 2021 की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल जैसे सितारे नजर आएंगे. यह मूवी 5 दिसंबर, 2024 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Tags: Allu Arjun, Entertainment news., South cinema News, Telugu actor
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 12:42 IST