जींद. हरियाणा के जींद के जुलाना से विधायक और महिला पहलवान विनेश फोगाट फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनकी गुमशुदगी से जुड़े पोस्टर वायरल हुए हैं. जींद में ही सोशल मीडिया पर ये पोस्टर वायरल किए गए हैं. काफी दिन से जुलाना और विधानसभा सत्र में भी नजर ना आने पर ये पोस्टर सामने आए हैं.
दरअसल. जुलाना विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. पोस्टर में लिखा है लापता विधायक की तलाश. पोस्टर में कहा गया है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नज़र नहीं आई. सोशल मीडिया पर ये पोस्टर वायरल हो रहे हैं. इस पूरे विवाद पर विनेश के पीए ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद अब राजनीति में कदम रखा था और पहली बार ही चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचीं, लेकिन विधानसभा में उनकी गैरमौजूदगी के चलते अब वो आलोचकों के निशाने पर आ गईं हैं. विपक्ष के लोग उनके लापता होने के पोस्टर पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि मैडम कहीं दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें.
चुनावी ड्यूटी में व्यस्त हैं फोगाट
विनेश फोगाट के नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में वो नहीं जा पाईं. जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
उधर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने विनेश फोगाट और अन्य विधायकों के अनुपस्थित रहने पर कहा कि इसके पीछे कई कारण होते हैं. विधायक पहले ही जानकारी दे देते हैं। मुझे इसकी जानकारी मिली थी.
योगेश बैरागी को हराया था
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया है. जुलाना सीट से जीतीं कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले, जबकि कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले. इनेलो बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले थे.उन्होंने एक दिन के लिए विधानसभा सत्र में भी हिस्सा लिया था. लेकिन बाद में वह वायनाड में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार में नजर आई थी.
Tags: Vinesh phogat, Women wrestlers
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 07:53 IST