Last Updated:February 07, 2025, 17:39 IST
Archana Puran Singh Vlog: अर्चना पूरन सिंह ने कुछ समय पहले ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिसमें वह फैंस को अपने व्लॉग्स की झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में एक व्लॉग में उन्होंने सेट पर लगी चोट को मजेदार अंद...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में यूट्यूब चैनल शुरू किया है.
- परमीत ने मजाक में कहा उन्होंने अर्चना का हाथ तोड़ा.
- अर्चना के चैनल पर 471 हजार सब्सक्राइबर्स हो गए हैं.
नई दिल्ली. अर्चना पूरन सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई दशकों से एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है. अर्चना ने कुछ समय पहले ही अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जहां वह अपने पति परमीत सेठी और उनके बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती हैं. हाल के एक व्लॉग में अर्चना ने सेट पर हुए एक हादसे के बारे में बताया, जिसमें उनकी कलाई टूट गई थी.
अर्चना पूरन सिंह के हाल ही के व्लॉग में कॉमेडियन राजीव ठाकुर नजर आए. वह अर्चना के हाथ को देखकर हैरान हो गए और पूछ लिया ये क्या हुआ आपको? जवाब में अर्चना कहती हैं, ‘तुझे नहीं पता, मतलब तू देख नहीं रहा है कि मेरी लाइफ में क्या-क्या हो रहा है? इस बीच परमीत सेठी मजाक में कहते हैं, ‘मैंने तोड़ा इसका हाथ’. यह सुनकर राजीव ठाकुर की हंसी छूट जाती है. वहीं, अर्चना पूरन सिंह की भी हंस पड़ती हैं.
अर्चना पूरन सिंह ने पूछा सवाल
व्लॉग के दौरान राजीव ने अपने कॉमेडी के शुरुआती दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अमृतसर में एक स्थानीय पंजाबी कॉमेडियन के रूप में पहचान बनाने के बाद ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के लिए ऑडिशन दिया था. इस मौके पर अर्चना ने एक सवाल पूछा जो कई उभरते कलाकारों के मन में होता है, ‘आपने कॉमेडी क्यों चुनी, जबकि 99.9 परसेंट लोग इंडस्ट्री में हीरो बनना चाहता है या फिर हीरोइन बनना चाहती है?’
परमीत सेठी ने दिया मजेदार जवाब
राजीव के जवाब देने से पहले परमीत ने पत्नी अर्चना पूरन सिंह से मजाक में कहा, ‘तू भी तो आई थी हीरो बनने के लिए.’ उनकी इस बात ने सबको हंसा दिया. अर्चना पूरन सिंह ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘इतनी सच्चाई मत बताया करो सबके सामने.’
4.17 लाख हैं चैनल के सब्सक्राइबर्स
बताते चलें कि यूट्यूब चैनल की शुरुआत के बाद से अर्चना पूरन सिंह पति और बच्चों के साथ व्लॉग शेयर करती रहती हैं. 7 फरवरी तक उनके 471 हजार सब्सक्राइबर्स हो गए. उनके चैनल पर परिवार के व्लॉग्स होते हैं, जिनमें जीवन के अनकहे अपडेट्स होते हैं, साथ ही गेस्ट एपिसोड्स भी होते हैं, जहां वे मशहूर हस्तियों को इन्वाइट करते हैं. साथ में मस्ती-मजाक चलता है और खाने का भी लुत्फ उठाते हैं. अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग्स को लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.
First Published :
February 07, 2025, 17:39 IST
'मैंने तोड़ा इसका हाथ', अर्चना पूरन सिंह को लेकर क्या बोल गए पति परमीत सेठी