SBI Healthcare Opportunities Fund: एसबीआई हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड ने छोटी रकम के निवेश को लंबे समय में मोटा फंड तैय ...अधिक पढ़ें
- News18Hindi
- Last Updated : November 24, 2024, 19:49 IST
नई दिल्ली. अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश सही साबित हो सकता है. यहां पैसा पानी की तरह तेजी से बढ़ता है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक टूल है. आप एसआईपी में नियमित रूप से निवेश करते हैं, तो यह लंबे समय में एक बड़ी रकम बना सकता है. इसी तरह का एक फंड है एसबीआई हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund). इसने छोटी रकम के निवेश को लंबे समय में बड़ा रिटर्न देने में मदद की है.
इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले 2,500 रुपये का मंथली SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 1.18 करोड़ का कॉर्पस होता. ध्यान देने वाली बात है कि 25 साल में निवेशक का कुल निवेश रकम महज 7.50 लाख रुपये है और बाकी चक्रवृद्धि ब्याज और रिटर्न के जरिए कमाई होती.
स्कीम ने कहां किया है निवेश?
31 अक्टूबर, 2024 को इस फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3417.11 करोड़ रुपये है. इसके मुख्य कन्स्टिचूअन्ट हैं- सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, पॉली मेडिक्योर लिमिटेड और ल्यूपिन लिमिटेड. इस स्कीम के फंड मैनेजर तनमय देसाई और प्रदीप केसवन हैं.
1999 में लॉन्च हुई थी स्कीम
यह स्कीम जुलाई, 1999 में शुरू की गई थी. यह फंड हेल्थ सर्विस और फार्मा सेक्टर पर केंद्रित है. इस स्कीम ने अपने लॉन्च के बाद से 18 फीसदी का एनुअल रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 19:49 IST