Last Updated:January 24, 2025, 20:04 IST
Maha Kumbh Mela News: महाकुंभ में सिर्फ साधु-संत ही आस्था की डुबकी नहीं लगा रहे हैं बल्कि अफसर भी बड़े-बड़े अफसर भी शामिल हैं. जी हां आप सही सुन रहे हैं. न्यूज18 की टीम ने एक आईपीएस अफसर से उनका अनुभव जाना. आइए ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में कई आला अफसर कर रहे कल्पवास.
- आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला टेंट में गुजार रहे वक्त.
- अधिकारी गंगा स्नान, जप-तप और ध्यान में जुटे.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनातन के महापर्व महाकुंभ का दिव्य भव्य आयोजन चल रहा है. देश भर से हर दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान करने आ रहे हैं. अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. यहां सिर्फ साधू-संत, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग संगम की डुबकी नहीं लगा रहे हैं, बल्कि जीवन की बिगड़ी बनाने की होड़ में अफसर भी शामिल हैं. जी हां आप सही सुन रहे हैं. जब न्यूज 18 की टीम महाकुंभ पहुंची तो उसने यहां कई अधिकारियों को कल्पवास करते देखा. आइए अफसर की जुबानी ही जानते हैं उनकी कहानी…
कई आला अफसर संगम की रेती पर कर रहे कल्पवास
संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं. इनमें डीएम से लेकर मुख्य सचिव स्तर तक के कई अधिकारी हैं. दो दर्जन से अधिक आईएएस, आईपीएस संकल्पित होकर कल्पवास कर रहे हैं. आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला इन्हीं में से एक हैं. वह लखनऊ में डीआईजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात हैं.
जप-तप, ध्यान, पूजा-पाठ और गंगा स्नान
दरअसल, महाकुंभ में कुछ अधिकारी छुट्टी पर यहां आए हुए हैं, तो कुछ अपने कर्तव्य को निभाने आए अधिकारी इस मौके को गवाना नहीं चाहते हैं. इसलिए वह चुनौती भरी ड्यूटी के साथ ही कठिन अनुशासन से बंधकर कल्पवास कर रहे हैं. कल्पवास के दौरान यह अफसर नियमों का पालन करते हुए संकल्प लेकर एक महीने तक संगम तट पर जप-तप, ध्यान, पूजा-पाठ और गंगा स्नान करने में जुटे हैं. सेवानिवृत्त अधिकारियों की संख्या इनमें अधिक है. यह अधिकारी अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों के साथ संगम की रेती पर लगे शिविरों में रहकर संगम में डुबकी के बाद दिनभर घर-परिवार से लेकर समाज तक के मंगल के लिए जप, तप और ध्यान कर रहे हैं.
टेंट में अपना वक्त गुजार रहे आईपीएस अफसर
आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला कासगंज फिरोजाबाद और रामपुर में एसपी भी रह चुके हैं. न्यज 18 की टीम ने अशोक कुमार शुक्ला से बात की और उनके अनुभव को जाना. हवन यज्ञ तप ध्यान और मंत्र उपचार करते हुए अशोक कुमार शुक्ला टेंट में अपना वक्त गुजार रहे हैं.
मन से हो चुके हैं सन्यासी
महाकुंभ क्षेत्र में कल्पवास कर रहे आईपीएस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एक महीने का अवकाश लिया है. मन से वह पूरी तरह से सन्यासी हो चुके हैं. उनका मानना है कि लोक सेवा ने प्रीति के बाद आध्यात्मिक की ओर रुख करते हैं, लेकिन मैंने 144 साल के सहयोग को ध्यान में रखते हुए अभी से अपने आध्यात्मिक और सन्यास परंपरा को मन से स्वीकार किया है.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 20:04 IST
यह IPS महाकुंभ में कर रहा कल्पवास, गंगा के पानी से बनाता है खाना, करता कठोर तप